एक्शन में अमित शाह, सीमावर्ती राज्यों की बैठक में दिए खास निर्देश
एक्शन में अमित शाह, सीमावर्ती राज्यों की बैठक में दिए खास निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को भारत की सीमा सेना और नागरिकों की ओर आंख उठाने वालों को भारत का करारा जवाब बताया है। पाकिस्तान और नेपाल सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शाह ने इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के सीएम के साथ की बैठक (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को भारत की सीमा, सेना और नागरिकों की ओर आंख उठाने वालों को भारत का करारा जवाब बताया है।
पाकिस्तान और नेपाल सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शाह ने इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
(2).jpg)
कौन-कौन से राज्य के सीएम
बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और बंगाल के मुख्यमंत्रियों व जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के उपराज्यपालों के साथ गृह मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो, बीएसएफ और सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में उपस्थित सभी मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और तीनों सेनाओं का अभिनंदन किया। बैठक में शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से दिया गया जवाब पूरी दुनिया के लिए मजबूत संदेश है।
बैठक में क्या बात हुई?
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी दुनिया के लिए मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का परिचायक भी है। ऐसे समय में उन्होंने पूरे देश में प्रदर्शित एकजुटता को हौसला बढ़ाने वाला बताया।
(2).jpg)
अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को अस्पताल, अग्निशमन जैसी अत्यावश्यक सेवाओं का सुचारु संचालन और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि इस समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होमगार्ड्स, एनसीसी को अलर्ट रखने की जरूरत है। शाह ने कहा कि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा को और भी दुरस्त करने के साथ ही संचार प्रणाली को निर्बाध बनाना जरूरी है।
(1).jpg)
छुट्टी पर गए अर्धसैनिक बलों को वापस बुलाने के निर्देशकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाएं। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।
शाह जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ भी नियमित संपर्क में हैं। दोनों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को भारत की सीमा सेना और नागरिकों की ओर आंख उठाने वालों को भारत का करारा जवाब बताया है। पाकिस्तान और नेपाल सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शाह ने इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को भारत की सीमा, सेना और नागरिकों की ओर आंख उठाने वालों को भारत का करारा जवाब बताया है।
पाकिस्तान और नेपाल सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शाह ने इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
(2).jpg)
कौन-कौन से राज्य के सीएम
बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और बंगाल के मुख्यमंत्रियों व जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के उपराज्यपालों के साथ गृह मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो, बीएसएफ और सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में उपस्थित सभी मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और तीनों सेनाओं का अभिनंदन किया। बैठक में शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से दिया गया जवाब पूरी दुनिया के लिए मजबूत संदेश है।
बैठक में क्या बात हुई?
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी दुनिया के लिए मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का परिचायक भी है। ऐसे समय में उन्होंने पूरे देश में प्रदर्शित एकजुटता को हौसला बढ़ाने वाला बताया।
(2).jpg)
अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को अस्पताल, अग्निशमन जैसी अत्यावश्यक सेवाओं का सुचारु संचालन और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि इस समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होमगार्ड्स, एनसीसी को अलर्ट रखने की जरूरत है। शाह ने कहा कि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा को और भी दुरस्त करने के साथ ही संचार प्रणाली को निर्बाध बनाना जरूरी है।
(1).jpg)
छुट्टी पर गए अर्धसैनिक बलों को वापस बुलाने के निर्देशकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाएं। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।
शाह जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ भी नियमित संपर्क में हैं। दोनों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :