Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और रितेश देशमुख समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सर्जिकल स्ट्राइक को दी दमदार सलामी

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और रितेश देशमुख समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सर्जिकल स्ट्राइक को दी दमदार सलामी

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ थी जिसमें कई मासूमों की जान चली गई थी। अब उसके बदले में भारत ने Operation Sindoor चलाते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया है। इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस पर बॉलीवुड सितारों का भी रिएक्शन सामने आने लगा है। आइए जानते हैं किन सितारों ने इस स्ट्राइक पर क्या क्या कहा है।

देर रात पाकिस्तान में एग्जीक्यूट हुआ ऑपरेशन सिंदूर (Photo Credit- Instagram)


Bollywood Hails Operation Sindoor: 7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिसकी बॉलीवुड सितारों ने जमकर तारीफ की है। भारतीय सेना और वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसे सेना ने “सटीक, संयमित और गैर-आक्रामक” कार्रवाई बताया गया है। रितेश देशमुख, रवि किशन और कई सेलेब्स ने इस कदम पर आर्मी को सपोर्ट किया है।


बॉलीवुड का जोशीला रिएक्शन
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK और पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। भारतीय वायुसेना ने कई ठिकानों को तबाह किया। रक्षा मंत्रालय की पुष्टि के बाद अभिनेता रितेश देशमुख ने X पर लिखा, “जय हिंद की सेना! भारत माता की जय! #OperationSindoor।” उनकी पोस्ट ने फैंस में जोश भर दिया।





इनके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी अपने एक्स अकाउंट से एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। हालांकि पोस्ट से वह क्या कहना चाह रहे हैं ये बता पाना मुश्किल है। ऐसा उन्होंने पहले भी पहलगाम हमले के दौरान किया था। तो कहा जा सकता है कि इस पोस्ट को ऑपरेशन सिंदूर से कुछ तो कनेक्शन हो सकता है।




Photo Credit- X

अनुपम खेर ने भी भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारत माता की जय’। अनुपम खेर ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की जमकर सराहना की है। 7 मई 2025 को X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “भारत माता की जय! #OperationSindoor।” यह कार्रवाई 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। अनुपम की पोस्ट ने फैंस में देशभक्ति का जोश जगाया




Photo Credit- X
रवि किशन और अन्य सितारों के पोस्टऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है। रवि किशन ने X पर सेना के समर्थन में जोशीली पोस्ट शेयर की। फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने सुबह 5 बजे X पर लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र, एकजुट। जय हिंद, वंदे मातरम।” उनकी पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई।

एक्ट्रेस निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सेना के साथ एकजुट। एक देश, एक मिशन। जय हिंद, #OperationSindoor।” सितारों की इन पोस्ट्स ने देशभक्ति की लहर पैदा कर दी है।


ऑपरेशन सिंदूर का महत्वऑपरेशन सिंदूर के पूरे होने के बाद भारत ने अमेरिका, रूस, और ब्रिटेन को इस कार्रवाई की जानकारी दी है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह ऑपरेशन पाहलगाम हमले का जवाब था, जिसमें आतंकियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया था। इस कार्रवाई में भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी सक्रिय किया है।

बॉलीवुड सितारों की इन पोस्ट्स ने फैंस में देशभक्ति की लहर पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर लोग सेना की तारीफ कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने बॉलीवुड को एकजुट किया है। सितारों का यह समर्थन दिखाता है कि देशभक्ति और सिनेमा का रिश्ता कितना गहरा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]