Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में Sonu Sood होंगे शामिल, एक्टर को वैश्विक मंच पर मिलेगा खास सम्मान

72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में Sonu Sood होंगे शामिल, एक्टर को वैश्विक मंच पर मिलेगा खास सम्मान

Sonu Sood एक ऐसा नाम है जो एक अभिनेता से कई बड़ा है। सोनू एक्टिंग के अलावा सामाजिक सेवाओं के लिए भी जाने जाते हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुश्किल वक्त में सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की है। अब मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में एक्टर को प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला है। एक्टर के फैंस के लिए ये काफी खुशी का पल है।

खास अवॉर्ड से सम्मानित होंगे सोनू सूद (Photo Credit- X

बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद (Sonu Sood) को अब उनकी कोविड-19 महामारी के दौरान सामाजिक सेवाओं के लिए 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल के ग्रैंड फिनाले में प्रतिष्ठित ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला है। यह समारोह 31 मई 2025 को हैदराबाद के हिटेक्स एरिना में आयोजित होगा।


मिस वर्ल्ड संगठन ने मंगलवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी, जिसमें सोनू सूद की उनकी सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा गया। इसके अलावा, सोनू इस समारोह में आधिकारिक जज की भूमिका भी निभाएंगे और अगली मिस वर्ल्ड को चुनने वाली प्रतिष्ठित जूरी का हिस्सा होंगे।


ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे सोनू सूदसोनू सूद ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मिस वर्ल्ड संगठन से ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड प्राप्त करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह मेरे प्रयासों को और मजबूत करता है, जिनका उद्देश्य जरूरतमंदों को उम्मीद, समर्थन और सम्मान देना है। मैं यह सम्मान सूद चैरिटी फाउंडेशन के स्वयंसेवकों, समर्थकों और उन लोगों को समर्पित करता हूं, जिनके जीवन को हमने छुआ।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि सूद चैरिटी फाउंडेशन और मिस वर्ल्ड संगठन मिलकर कैंसर मुक्त दुनिया के लिए जागरूकता फैलाने पर काम करेंगे।

कोविड के दौरान लाखों लोगों को पहुंचाया था घरकोविड-19 महामारी के दौरान सोनू सूद ने सूद चैरिटी फाउंडेशन और इसके सामुदायिक पहल, सोनू सूद चैरिटी क्लब (SSCC) के माध्यम से लाखों लोगों की मदद की। उन्होंने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने, मेडिकल सहायता वितरित करने, मुफ्त शिक्षा और रोजगार प्रशिक्षण को बढ़ावा देने जैसे कार्य किए।

उनकी ये पहल शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और संकट राहत के क्षेत्र में प्रभावशाली रही हैं। मिस वर्ल्ड संगठन की चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले ने कहा, “सोनू सूद की करुणा, अथक समर्पण और उनकी फाउंडेशन के माध्यम से प्रभाव ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है।”


इस फिल्म में आए थे नजरपेशेवर मोर्चे पर, सोनू सूद हाल ही में अपनी पहली निर्देशकीय फिल्म फतेह में नजर आए थे, जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई। इस एक्शन थ्रिलर में जैकलीन फर्नांडिस और विजय राज भी हैं, और इसे उनकी प्रोडक्शन कंपनी शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। वह अगली बार मलयालम एक्शन फिल्म रमबाण में सुपरस्टार मोहनलाल के साथ दिखाई दे सकते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]