मसीहा बनकर ये एक्टर लगाएगा Salman Khan की नैया पार? कोरोना काल के बाद 'सिकंदर' पर उल्टा पड़ा दांव
मसीहा बनकर ये एक्टर लगाएगा Salman Khan की नैया पार? कोरोना काल के बाद 'सिकंदर' पर उल्टा पड़ा दांव
बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर (Sikandar) के धराशायी होने के साथ ही लोग अब सलमान खान (Salman Khan) को ब्रेक लेने की सलाह देने लगे हैं। सिकंदर की असफलता के बाद सलमान ने फैंस से भी बात की। कोरोना काल के बाद से लगातार फिल्मों की विफलता का सामना कर रहे सलमान का करियर क्या अब समाप्ति की कगार पर है ? पढ़िए यह आर्टिकल।

HIGHLIGHTSबॉक्स ऑफिस पर लुढ़की सिकंदर मूवी
सलमान खान आगामी फिल्म से रचेंगे इतिहास
सलमान खान को मिल रही ब्रेक लेने की सलाह
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई डेस्क। सलमान खान स्टारर किक फिल्म का डायलॉग है- मैं दिमाग में आता हूं समझ में नहीं। हालांकि ए आर मुरुगदास निर्देशित फिल्म सिकंदर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद दर्शक और समीक्षकों का कहना है कि 'दबंग' अभिनेता न दिल में आते हैं ना समझ में। कुछ प्रशसंकों ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह भी दे डाली है। साथ ही शाह रुख खान का उदाहरण देते हुए कहा कि चेन्नई एक्सप्रेस अभिनेता की फिल्में नहीं चल रही थीं तो उन्होंने ब्रेक लिया। बाद में पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में देकर उन सभी का मुंह बंद किया, जो मान रहे थे कि किंग खान का करियर अब पतन की ओर है।
दरअसल, पिछले कुछ वर्ष से सलमान खान ईद पर अपनी फिल्में लाते रहे हैं। दर्शकों के प्रेम और सराहना के रूप में उन्हें ईदी भी मिलती रही है। सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता ने कहा भी था कि उनके प्रशंसक फिल्मों को दो सौ करोड़ क्लब में तो पहुंचा ही देते हैं, लेकिन सिकंदर के साथ ऐसा नहीं हुआ। सिकंदर के बाद प्रशंसकों का सब्र जवाब दे गया है। उनकी भावनाओं को समझते हुए पांच अप्रैल को अभिनेता ने कुछ प्रशंसकों से मुलाकात भी की। प्रशंसकों ने उनकी फिल्मों के कंटेंट, मार्केटिंग की कमी समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की।
फिल्म की कहानी पर ध्यान देंगे सलमान खानसलमान ने भी भविष्य में उन्हें प्रसन्न करने वाली फिल्म करने का वादा किया। गौर करें तो कोरोना काल के बाद सलमान की अधिकांश फिल्में फ्लाप रहीं। टाइगर 3 ने कमाई की, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने आठ साल पहले घरेलू स्तर पर 339.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस साल दिसंबर में 60 साल के होने जा रहे सलमान के लिए कहा जाता है कि दिल में समझ आने वाले नायक के लिए दिमाग न लगाया जाए, लेकिन अब दौर बदल चुका है।
Photo Credit - Instagram
सिकंदर में नयापन की थी कमीऐसा पहली बार हुआ जब मुंबई में कुछ सिनेमाघरों में दर्शक न आने की वजह से सिकंदर के शो रद्द करने पड़े। यह वक्त सलमान के लिए संभलने और मंथन करने का है। हाल ही में सलमान के पिता और चर्चित पटकथा लेखक सलीम खान ने कहा था कि स्क्रिप्ट पहले आती है, फिर फिल्म। यह बात सलमान को समझने की जरूरत है। अब सिल्वर स्क्रीन पर उनकी बढ़ती उम्र दिखती है। सिकंदर में उन्हें देखकर लग रहा था कि अभिनय में उनकी रुचि ही नहीं है। कहानी में भी नयापन नहीं था।
सलमान खान को बदलना होगा पैमाना?सिकंदर में दृश्य विधान इस तरह से रचे गए थे कि कैमरा हर बार सलमान पर आकर ठहरता है। सलमान की फिल्मों में उनकी वन लाइनर को सिनेमाघर में खूब तालियां मिलती रही हैं, लेकिन उनका अभाव भी पिछली फिल्मों में साफ झलका। साउथ से आ रही पुष्पा, केजीएफ, कल्किः 2898 एडी, कंतारा जैसी पैन इंडिया फिल्मों की सफलता साबित कर रही है कि दर्शक कुछ नया देखना चाहते हैं। सिनेमाघरों के महंगे टिकट वह तभी खरीदेंगे जब फिल्मों में मनोरंजन का पूरा मसाला हो। सलमान की फिल्में उनके लिए एंटरटेनमेंट का जरिया रही हैं जिसमें तर्क, अभिनय और संजीदगी खोजने का तुक नहीं बनता है।
आगामी फिल्म में अलग अवतार में दिखेंगे सलमानसलमान को बजरंगी भाईजान या एक था टाइगर सरीखी फिल्मों की तरह नए विषय का चयन करना होगा, जैसे अभिनता आमिर खान कर रहे हैं। दंगल में पिता की भूमिका में होने के बावजूद वह दर्शकों के मन-मस्तिष्क पर छा गए थे। अगली फिल्म सितारे जमीं पर में वह खलचरित्र में हैं। सलमान की अगली फिल्म गंगाराम बताई जा रही है। फिल्म हम दिल दे चुके सनम में उनका डायलॉग है- अगर तुम मुझे यूं ही देखती रही तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा। दर्शक उन्हें पर्दे पर यूं ही देखते रहें और प्यार कायम रहे इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी।
Photo Credit - Instagram
सलमान को ब्रेक की जरूरत?ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन कहते हैं कि सलमान को ब्रेक लेने की जरूरत है । उन्हें खुद को रीइनवेंट करने की जरूरत है जैसे शाह रुख ने अपने लुक और फिजीक पर काम किया। उन्हें रियलिटी शो बिग बास से भी ब्रेक लेने की जरूरत है। वहां तीन महीने लोग लगातार देखते हैं। उन्हें अपनी जिंदगी को लेकर एक मिस्ट्री बनानी चाहिए ताकि लोग जानने की कोशिश करें कि आजकल वह कहां हैं। रेडी, वॉन्टेड की तरह कुछ मसालेदार मूवी लेकर आना चाहिए। वही उनकी छवि है वह किसी और स्टार की नहीं है ।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :