बेवजह फिल्म में...', Emraan Hashmi को क्यों 'सीरियल किसर' टैग से हो गई थी नफरत? बोले- 'यह मेरी खुद की देन है'
बेवजह फिल्म में...', Emraan Hashmi को क्यों 'सीरियल किसर' टैग से हो गई थी नफरत? बोले- 'यह मेरी खुद की देन है'
मर्डर और अक्सर जैसी फिल्में करने के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को सीरियल किसर का टैग मिल गया था। ग्राउंड जीरो एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में सीरियल किसर का टैग मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है। इमरान का कहना है कि एक वक्त ऐसा था जब वह इस टैग से परेशान हो गए थे। जानिए इस बारे में।
सीरियल किसर का टैग मिलने पर बोले इमरान हाशमी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
जब भी बात इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की होती है तो माइंड में उनकी पिछली सीरियल किसर वाली इमेज आ जाती है। कुछ बोल्ड सीन्स के चलते इमरान हाशमी को फैंस ने सीरियल किसर का टैग दिया जो अब अभिनेत को सुनने में अच्छा नहीं लगता है। हाल ही में, अभिनेता ने सीरियल किसर के टैग मिलने पर अपने अंदर की बात कही है।
इमरान हाशमी फिल्मी दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीता है। बावजूद इसके, उन्हें अक्सर सीरियल किसर का टैग दिया जाता है जो उन्हें बिल्कुल भी नहीं पसंद है। ग्राउंड जीरो का प्रमोशन कर रहे अभिनेता ने इस बारे में बात की है।
सीरियल किसर टैग से परेशान इमरान हाशमीरणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या वह सीरियल किसर के टैग से परेशान हैं या नहीं। उन्होंने कहा, "एक समय था जब मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा गंभीरता से लें, तो मुझे थोड़ा गुस्सा आता था। देखिए मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा 2003 से 2012 तक इमेज को इस तरह से दबाया गया था कि वो एक लेबल बन गया था, वो मार्केटिंग में इस्तमाल किया जाता था।"
.JPG)
राह बदलना मुश्किलइमरान हाशमी ने आगे कहा, "हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं और मीडिया में भी जब एक टैग लाइन आती थी तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था - सीरियल किसर। और यह मेरी खुद की देन है, मैंने खुद को दिया है। तो मैं किसी और को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन ऐसा होता है। जब आप वो फेज में होते हैं, जहां पर वो फिल्में चलती हैं, फिर जब आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हैं। आप चाहते हो कि लोग आपको बतौर एक्टर सीरियस लें।"
.JPG)
Photo Credit - Instagram
घिसी-पिटी कहानी से चिढ़े इमरानइमरान हाशमी ने कहा, "आप उन फिल्मों को करने की कोशिश करते हैं जहां पर वो अलग पहलू लोगों को नजर आए लेकिन उसको देख कर वो भी फिर से उसी टैग पर आ जाते हैं कि अच्छा इसमें तो ये नहीं था। यार में कुछ और प्रेजेंट कर रहा हूं। मैं एक एक्टर हूं। मेरा काम है अलग-अलग किरदार आपके सामने पेश करना और आप फिर भी वही घिसी पिटी बातें ला रहे हो। वो कभी-कभी इस बात के साथ चिढ़ जाता था लेकिन मैं बहुत चिल रहा था। इतना कुछ प्रॉब्लम नहीं है।"
मर्डर और अक्सर जैसी फिल्में करने के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को सीरियल किसर का टैग मिल गया था। ग्राउंड जीरो एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में सीरियल किसर का टैग मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है। इमरान का कहना है कि एक वक्त ऐसा था जब वह इस टैग से परेशान हो गए थे। जानिए इस बारे में।

जब भी बात इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की होती है तो माइंड में उनकी पिछली सीरियल किसर वाली इमेज आ जाती है। कुछ बोल्ड सीन्स के चलते इमरान हाशमी को फैंस ने सीरियल किसर का टैग दिया जो अब अभिनेत को सुनने में अच्छा नहीं लगता है। हाल ही में, अभिनेता ने सीरियल किसर के टैग मिलने पर अपने अंदर की बात कही है।
इमरान हाशमी फिल्मी दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीता है। बावजूद इसके, उन्हें अक्सर सीरियल किसर का टैग दिया जाता है जो उन्हें बिल्कुल भी नहीं पसंद है। ग्राउंड जीरो का प्रमोशन कर रहे अभिनेता ने इस बारे में बात की है।
सीरियल किसर टैग से परेशान इमरान हाशमीरणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या वह सीरियल किसर के टैग से परेशान हैं या नहीं। उन्होंने कहा, "एक समय था जब मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा गंभीरता से लें, तो मुझे थोड़ा गुस्सा आता था। देखिए मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा 2003 से 2012 तक इमेज को इस तरह से दबाया गया था कि वो एक लेबल बन गया था, वो मार्केटिंग में इस्तमाल किया जाता था।"
राह बदलना मुश्किलइमरान हाशमी ने आगे कहा, "हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं और मीडिया में भी जब एक टैग लाइन आती थी तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था - सीरियल किसर। और यह मेरी खुद की देन है, मैंने खुद को दिया है। तो मैं किसी और को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन ऐसा होता है। जब आप वो फेज में होते हैं, जहां पर वो फिल्में चलती हैं, फिर जब आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हैं। आप चाहते हो कि लोग आपको बतौर एक्टर सीरियस लें।"
Photo Credit - Instagram
घिसी-पिटी कहानी से चिढ़े इमरानइमरान हाशमी ने कहा, "आप उन फिल्मों को करने की कोशिश करते हैं जहां पर वो अलग पहलू लोगों को नजर आए लेकिन उसको देख कर वो भी फिर से उसी टैग पर आ जाते हैं कि अच्छा इसमें तो ये नहीं था। यार में कुछ और प्रेजेंट कर रहा हूं। मैं एक एक्टर हूं। मेरा काम है अलग-अलग किरदार आपके सामने पेश करना और आप फिर भी वही घिसी पिटी बातें ला रहे हो। वो कभी-कभी इस बात के साथ चिढ़ जाता था लेकिन मैं बहुत चिल रहा था। इतना कुछ प्रॉब्लम नहीं है।"
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :