Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कैसे पता करें कौन-से ऐप्स फोन को कर रहे हैं स्लो? यहां जानिए सबसे आसान तरीका

कैसे पता करें कौन-से ऐप्स फोन को कर रहे हैं स्लो? यहां जानिए सबसे आसान तरीका

क्या आप भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन-से ऐप्स से जो फोन को स्लो कर रहे हैं तो इन तरीकों से मिनटों में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस बैटरी RAM और स्टोरेज में जाकर ये काम करना है। इसके बाद आपको यहां से इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि कौन से ऐप्स फोन को स्लो कर रहे हैं।



स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस से आज आप कई काम मिनटों में कर सकते हैं, जैसे शोपिंग करना हो या किसी को पैसे भेजने हो या मीलों दूर बैठे किसी शख्स से बातें करनी हो, इन सभी कामों में ये डिवाइस परफेक्ट है। AI ने तो इन डिवाइस को और भी ज्यादा खास बना दिया है। हालांकि समय के साथ इस डिवाइस की परफॉर्मेंस कम होने लगती है जिसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कई बार कुछ ऐप्स की वजह से भी फोन स्लो हो जाता है। ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि आखिर हम कैसे पता करें कि कौन-से ऐप्स फोन को स्लो कर रहे हैं। तो चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...


बैटरी यूसेज
फोन को कौन-से ऐप्स स्लो कर रहे हैं इसे पता करने का सबसे आसान तरीका है कि आप फोन की बैटरी यूसेज को चेक करें। इसके लिए डिवाइस की Settings में जाएं > Battery > Battery Usage में देखें कि कौन-से ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी खा रहे हैं। ऐसे ही ऐप्स अक्सर बैकग्राउंड में सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं। ये ऐप्स फोन की परफॉर्मेंस स्लो होने की वजह भी हो सकते हैं।




RAM यूसेज

Android फोन में तो आप RAM यूसेज देख कर भी इसका पता लगा सकते हैं कि कौन-से ऐप्स फोन को स्लो कर रहे हैं। इसके लिए आपको फोन की Settings > Developer Options > Running Services में जाकर देखना होगा कि कौन-से ऐप RAM पर ज्यादा लोड बढ़ा रहे हैं। अगर आपके डिवाइस में Developer Options शो नहीं हो रहा है, तो Settings > About Phone > Build Number पर 7 बार क्लिक करें।


स्टोरेज यूसेजफोन को कौन-से ऐप्स स्लो कर रहे हैं इसका पता लगाने के लिए आप स्टोरेज भी चेक कर सकते हैं। कुछ ऐप्स डाउनलोड के टाइम तो काफी कम साइज के होते हैं लेकिन बाद में इस्तेमाल के बाद इसका साइज काफी बढ़ ज्यादा है जो फोन की स्टोरेज को भर देते हैं और इससे फोन स्लो होने लगता है। इसके लिए आप Settings > Storage में जाकर देख सकते हैं कि कौन-से ऐप सबसे ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादा हैवी ऐप्स फोन को स्लो कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप्स

इसके अलावा, अगर कोई ऐप ओपन होने में ज्यादा वक्त ले रहा है या बार-बार क्रैश हो रहा है, तो इससे भी फोन की परफॉर्मेंस डाउन हो सकती है। इसके साथ ही आप Android फोन में कुछ क्लीनर ऐप्स का इस्तेमाल करके भी बैकग्राउंड ऐप्स का एनालिसिस कर सकते हैं और जान सकते हैं कि कौन-से ऐप्स फोन को स्लो कर रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]