Amazon का Kindle Paperwhite हुआ भारत में लॉन्च, 7-इंच की है स्क्रीन; तीन महीने तक चलेगी बैटरी
Amazon का Kindle Paperwhite हुआ भारत में लॉन्च, 7-इंच की है स्क्रीन; तीन महीने तक चलेगी बैटरी
Amazon ने भारत में नया Kindle Paperwhite लॉन्च किया है जिसमें 7-इंच e-ink डिस्प्ले और अब तक का सबसे बेहतर कॉन्ट्रास्ट रेश्यो है। डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 25% फास्ट पेज टर्न और 12 हफ्ते की बैटरी लाइफ इसमें यूजर्स को मिलेगी। इसमें 16GB स्टोरेज है और इसे वाटरप्रूफ डिजाइन वाला होने का दावा किया गया है। इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट है।
Kindle Paperwhite के एक नए वर्जन को भारत में लॉन्च किया गया है।
Amazon ने भारत में नया Kindle Paperwhite लॉन्च किया है जिसमें 7-इंच e-ink डिस्प्ले और अब तक का सबसे बेहतर कॉन्ट्रास्ट रेश्यो है। डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 25% फास्ट पेज टर्न और 12 हफ्ते की बैटरी लाइफ इसमें यूजर्स को मिलेगी। इसमें 16GB स्टोरेज है और इसे वाटरप्रूफ डिजाइन वाला होने का दावा किया गया है। इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट है।

Amazon ने बुधवार को भारत में Kindle Paperwhite का रिफ्रेश्ड वर्जन नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस e-reader में अब 7-इंच e-ink स्क्रीन है, जो अब तक का सबसे बेहतर कॉन्ट्रास्ट रेशियो देती है। डुअल-कोर प्रोसेसर से पावर्ड, नया Kindle Paperwhite 25 प्रतिशत तेज फास्ट टर्न ऑफर कर रहा है, वो बिना बैटरी लाइफ पर असर डाले। आपको बता दें कि ये मॉडल अक्टूबर 2024 में ग्लोबली Kindle Scribe, Colorsoft Signature Edition और एंट्री-लेवल Kindle के साथ लॉन्च हुआ था और अब ये भारतीय मार्केट में उपलब्ध होने जा रहा है।
Kindle Paperwhite की भारत में कीमत और उपलब्धता
नया Kindle Paperwhite भारत में 16,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। ये कीमत 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट की है। इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है और इसे Amazon India वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कस्टमर्स e-book रीडर के लिए ब्लैक, मरीन ग्रीन, और ट्यूलिप पिंक कलर ऑप्शन्स में केस भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 1,999 रुपये है।

Kindle Paperwhite में 7-इंच e-ink डिस्प्ले है, जिसमें 12 व्हाइट LEDs और 13 Amber LEDs हैं और 300 पिक्सल्स पर इंच (ppi) पिक्सल डेंसिटी है। इसमें नया ऑक्साइड थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर है, जो बेहतर कॉन्ट्रास्ट रेश्यो देता है। Amazon का कहना है कि इसके नए रीडर में पतले बॉर्डर्स हैं, जो ज्यादा स्क्रीन स्पेस और बड़ा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देते हैं। डायमेंशन्स के मामले में, ये 127.5 x 176.7 x 7.8mm है और वजन 211 ग्राम है। नया e-reader अब तक का सबसे पतला Kindle Paperwhite है।
कंपनी के मुताबिक, e-book रीडर नए डुअल-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है, जो 25 प्रतिशत फास्ट पेज टर्न और बेहतर कीवर्ड-टच रिस्पॉन्स देता है। Amazon ने Kindle Paperwhite को 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लैस किया है। यूजर्स अपनी पसंद और पढ़ने के कंडीशन के हिसाब से, जैसे सीधी धूप या कम रोशनी, के आधार पर लाइट और डार्क मोड्स के बीच स्विच कर सकते हैं।
Kindle Paperwhite में वाटरप्रूफ डिजाइन होने का दावा है। Amazon का कहना है कि इसकी बैटरी लाइफ एक बार चार्ज करने पर तीन महीने (या 12 हफ्ते) तक चल सकती है। e-book रीडर में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Kindle Paperwhite की भारत में कीमत और उपलब्धता
नया Kindle Paperwhite भारत में 16,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। ये कीमत 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट की है। इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है और इसे Amazon India वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कस्टमर्स e-book रीडर के लिए ब्लैक, मरीन ग्रीन, और ट्यूलिप पिंक कलर ऑप्शन्स में केस भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 1,999 रुपये है।

Kindle Paperwhite में 7-इंच e-ink डिस्प्ले है, जिसमें 12 व्हाइट LEDs और 13 Amber LEDs हैं और 300 पिक्सल्स पर इंच (ppi) पिक्सल डेंसिटी है। इसमें नया ऑक्साइड थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर है, जो बेहतर कॉन्ट्रास्ट रेश्यो देता है। Amazon का कहना है कि इसके नए रीडर में पतले बॉर्डर्स हैं, जो ज्यादा स्क्रीन स्पेस और बड़ा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देते हैं। डायमेंशन्स के मामले में, ये 127.5 x 176.7 x 7.8mm है और वजन 211 ग्राम है। नया e-reader अब तक का सबसे पतला Kindle Paperwhite है।
कंपनी के मुताबिक, e-book रीडर नए डुअल-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है, जो 25 प्रतिशत फास्ट पेज टर्न और बेहतर कीवर्ड-टच रिस्पॉन्स देता है। Amazon ने Kindle Paperwhite को 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लैस किया है। यूजर्स अपनी पसंद और पढ़ने के कंडीशन के हिसाब से, जैसे सीधी धूप या कम रोशनी, के आधार पर लाइट और डार्क मोड्स के बीच स्विच कर सकते हैं।
Kindle Paperwhite में वाटरप्रूफ डिजाइन होने का दावा है। Amazon का कहना है कि इसकी बैटरी लाइफ एक बार चार्ज करने पर तीन महीने (या 12 हफ्ते) तक चल सकती है। e-book रीडर में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :