Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Ajinkya Rahane ने अपनी इंजरी पर दिया अपडेट, DC पर मिली जीत के बाद बताया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

Ajinkya Rahane ने अपनी इंजरी पर दिया अपडेट, DC पर मिली जीत के बाद बताया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। एक वक्त दिल्ली की टीम जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन सुनील नरेन ने तीन बड़े विकेट लेकर मैच पलट दिया और केकेआर को जीत दिलाई। केकेआर की इस जीत के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा आइए जानते हैं।

Ajinkya Rahane ने DC पर मिली जीत के बाद क्या कहा?


Ajinkya Rahane Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। मंगलवार को खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। दिल्ली की टीम इसके जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसी ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए।


अक्षर ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन दोनों की पारियां दिल्ली को मैच में जीत नहीं दिला सकी। दिल्ली की टीम एक पल को जीत की तरफ जाती नजर आ रही थी, लेकिन केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन ने दो विकेट झटके और दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। इस तरह केकेआर की टीम ने दिल्ली को उसके घरेलू मैदान पर मात दी। मैच में मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा आइए जानते हैं।


Ajinkya Rahane ने DC पर मिली जीत के बाद क्या कहा?दरअसल, केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि हमें इस मोड़ पर एक जीत की अहम दरकार थी। रहाणे ने साथ ही मैच में लगी अपनी चोट पर भी अपडेट देते हुए कहा,

13 ओवर के बाद सुनील जब गेंदबाजी करने आए और फिर उन्होंने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और मुझे लगता है कि वो गेम चेंजिंग मोमेंट था। हम फिर भी कुछ रन शॉर्ट थे, वरुण, अनुकूल और रसल ने भी सुनील का भरपूर साथ दिया। हम वर्तमान में रहना चाहते हैं और एक मैच को एक मैच के तौर पर लेना चाहते हैं। सुनील इस फ़्रैंचाइज़ के चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं, जब भी टीम मुश्किल में होती है तो हम सुनील और वरुण का रुख करते हैं। सुनील नेट्स में काफी अभ्यास करते हैं। रसल अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत करते हैं। हम पावरप्ले के बाद उनसे एक ओवर और 15 ओवर के बाद कुछ ओवर करवाने की रणनीति अपनाते हैं। मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा।

बता दें कि रहाणे को दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी। दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान शॉर्ट कवर पर फील्डिंग के दौरान फाफ के एक शॉट से रहाणे के दाहिने हाथ में चोट आई। उसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर गए और बाद में मैच खेलने नहीं आए। उनकी गैरमौजूदगी में सुनील नरेन ने कप्तानी की।


Sunil Narine को बताया चैंपियन बॉलर


कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 10 मैचों में चौथी जीत के बाद कहा कि सुनील नरेन इस फ्रेंचाइजी के लिए एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं। रहाणे ने ये भी कहा कि वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है, अभ्यास सत्र के लिए जल्दी आ रहा है। नेट्स पर घंटों तक गेंदबाजी कर रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]