Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पंचायत 4' से पहले धमाल मचाने आ रही सीरीज, डॉक्टर बाबू को मिलेंगे मरीज?

पंचायत 4' से पहले धमाल मचाने आ रही सीरीज, डॉक्टर बाबू को मिलेंगे मरीज?

इस वक्त दर्शकों की नजरें जहां पंचायत (Panchayat 4) के नए सीजन पर टिकी हैं वहीं TVF ने एक और नई पेशकश Gram Chikitsalay का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह सीरीज गांव की अनोखी कहानी पेश करती है जिसमें अमोल पराशर और विनय पाठक अहम भूमिकाओं में हैं। दिलचस्प बात ये है कि यह शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है।

ग्राम चिकित्सालय का ट्रेलर हुआ जारी (Photo Credit- X)

 Gram Chikitsalay Trailer Out: गांव की सादगी, संघर्ष और भावनाओं से सजी टीवीएफ की नई सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ का ट्रेलर 30 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। इस हल्के-फुल्के लेकिन संवेदनशील ड्रामा सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है, जबकि इसे लिखा है वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने। प्रोजेक्ट को दीपक कुमार मिश्रा ने तैयार किया है और इसे द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले बनाया गया है।


ट्रेलर की शुरुआत होती है डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) की ग्रामीण दुनिया में एंट्री से, जहां वह भटकंडी नामक गांव में खुद को और अपने ज्ञान को साबित करने की कोशिश करता नजर आता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक प्रशिक्षित डॉक्टर होने के बावजूद उसे स्थानीय लोगों की शंकाओं, सीमित संसाधनों और गांव की राजनीति जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक तरफ वो अपने पहले मरीज की बाट जोह रहा है, वहीं दूसरी ओर उसे ग्रामीणों के भरोसे और सहयोग को भी जीतना है।


क्या मिलेगा डॉ. प्रभात को उसका पहला मरीज?इन सारी चुनौतियों के बीच डॉ. प्रभात एक मिशन पर है—गांव में भरोसे और स्वास्थ्य का एक नया आधार बनाना। ‘ग्राम चिकित्सालय’ ग्रामीण भारत की जिंदादिली, मानवीय भावनाओं और सामाजिक परिस्थितियों को नए नजरिए से दिखाने का वादा करती है। दर्शकों के मन में यही सवाल तैरता रहेगा कि क्या डॉ. प्रभात को उसका पहला मरीज मिलेगा? क्या वह गांव में कोई सकारात्मक बदलाव ला पाएगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शकों को शो की रिलीज का इंतजार करना होगा।





कब और कहां देख सकेंगे सीरीज?

अमोल पाराशर के साथ इस सीरीज में विनय पाठक भी अहम किरदार निभा रहे हैं। उनके अलावा आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज 9 मई को प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से अधिक देशों में स्ट्रीम की जाएगी।


कलाकारों का रिएक्शनअमोल पाराशर ने कहा, "डॉ. प्रभात का किरदार मेरे लिए बेहद खास रहा। यह किरदार मेरे साथ कैमरे के पीछे भी जीवित रहा। यह कहानी मनोरंजन और भावनात्मक जुड़ाव का खूबसूरत मेल है।" वहीं, विनय पाठक ने कहा, "इस शो की सादगी और ग्रामीण जीवन की सच्चाई इसे खास बनाती है। यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक अहम संदेश भी है—सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत का।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]