वाहन चोर गैंग गिरफ्तार : Picsart से बनाते थे फर्जी आरसी बुक, 5 चोरों के साथ 55 दोपहिया वाहन जब्त
वाहन चोर गैंग गिरफ्तार : Picsart से बनाते थे फर्जी आरसी बुक, 5 चोरों के साथ 55 दोपहिया वाहन जब्त
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी किए गए मोटर सायकल को फर्जी आरसी बना कर बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गूगल प्ले स्टोर से Picsart ऐप डाउनलोड कर फर्जी कागजात तैयार करते थे।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी किए गए मोटर सायकल को फर्जी आरसी बना कर बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 55 मोटर सायकल जप्त किये गए हैं।
ये चोर रायपुर शहर और आस-पास के क्षेत्रों से हीरो होंडा व एक्टिवा जैसे मोटर सायकल को चोरी करके भाटापारा लाते थे। जहां ये एक मोबाईल एप पिक्स आर्ट के माध्यम से फर्जी आरसी बना कर प्रिंट कर वाहनों को बेच दिया करते थे। ये गिरोह पुलिस के रूटीन चेकअप के दौरान पकड़ में आया जिसके बाद गिरोह के इस पूरे कारनामें का पर्दाफाश हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने अपचारी बालक समेत 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 467, 468, और 371 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं चोरी के मास्टर माइंड इंजीनियर अमन खान पिता अब्दुल खान बताया जा रहा है।
ऐसे चोरी करते थे ये वाहन
इस चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा कॉलोनी, पार्किंग स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि में पार्क वाहनों की चोरी की जाती थी। इन वाहनों का फर्जी कागजात तैयार करने तक इन्हें छुपा कर रखा जाता था। ताकि किसी को पता ना चल सके। वाहनों को चोरी करने के बाद इन मोटर साइकिलों का फर्जी पेपर तैयार करने का खेल प्रारंभ होता था। गिरोह के मुख्य आरोपी अमन खान द्वारा गूगल प्ले स्टोर में Picsart ऐप के जरिए, चोरी किये गए मोटरसाइकिल का फर्जी कागजात तैयार करने का काम करता था। इस ऐप की सहायता से फर्जी आरसी बुक एवं अन्य पेपर तैयार करता था, जो की हूबहू असली जैसे दिखते हैं। इसे किसी भी प्रकार से पहचान पाना बहुत ही मुश्किल होता था।
पिक्सआर्ट से बनाते थे फर्जी आरसी बुक और अन्य पेपर
चॉइस सेंटर संचालक अब्दुल कादिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल का फर्जी कागजात तैयार कर मुख्य आरोपी अमन खान को उपलब्ध कराया जाता था। यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था। यह लोग भारत चॉइस सेंटर भाटापारा के संचालक अब्दुल कादिर के माध्यम से Picsart मोबाईल ऐप से तैयार किए गए फर्जी तैयार आरसी बुक का प्रिंट कराकर नए ग्राहक को विश्वास में लेने के लिए स्टाम्प पेपर से नोटरी कराकर ग्राहकों को बिक्री करते थे, जिससे आम लोगो को उनके साथ फर्जीवाडा होने का अंदेशा भी नहीं रहता था।
55 दोपहिया वाहन जब्त
इस प्रकार नए ग्राहक को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने का पता ही नहीं चल पाता था। यह चोर गिरोह लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं एवं फर्जी कागजात तैयार करके मोटरसाइकिल बेचने का भी काम कर रहा था। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा इस चोर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ पर अब तक चोरी की 55 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं-
1. अमन खान पिता अब्दुल खान उम्र 26 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर (इंजीनियर)
2. सब्दर अली पिता सलीम उम्र 32 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर
3. भानु टंडन पिता नेमी टंडन उम्र 19 साल पता महासती वार्ड भाटापारा शहर
4. कमलेश ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 26 साल पता भगत सिहं वार्ड भाटापारा शहर
5. अब्दुल कादिर पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 30 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर
6. एक अपचारी बालक
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी किए गए मोटर सायकल को फर्जी आरसी बना कर बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गूगल प्ले स्टोर से Picsart ऐप डाउनलोड कर फर्जी कागजात तैयार करते थे।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी किए गए मोटर सायकल को फर्जी आरसी बना कर बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 55 मोटर सायकल जप्त किये गए हैं।
ये चोर रायपुर शहर और आस-पास के क्षेत्रों से हीरो होंडा व एक्टिवा जैसे मोटर सायकल को चोरी करके भाटापारा लाते थे। जहां ये एक मोबाईल एप पिक्स आर्ट के माध्यम से फर्जी आरसी बना कर प्रिंट कर वाहनों को बेच दिया करते थे। ये गिरोह पुलिस के रूटीन चेकअप के दौरान पकड़ में आया जिसके बाद गिरोह के इस पूरे कारनामें का पर्दाफाश हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने अपचारी बालक समेत 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 467, 468, और 371 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं चोरी के मास्टर माइंड इंजीनियर अमन खान पिता अब्दुल खान बताया जा रहा है।
ऐसे चोरी करते थे ये वाहन
इस चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा कॉलोनी, पार्किंग स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि में पार्क वाहनों की चोरी की जाती थी। इन वाहनों का फर्जी कागजात तैयार करने तक इन्हें छुपा कर रखा जाता था। ताकि किसी को पता ना चल सके। वाहनों को चोरी करने के बाद इन मोटर साइकिलों का फर्जी पेपर तैयार करने का खेल प्रारंभ होता था। गिरोह के मुख्य आरोपी अमन खान द्वारा गूगल प्ले स्टोर में Picsart ऐप के जरिए, चोरी किये गए मोटरसाइकिल का फर्जी कागजात तैयार करने का काम करता था। इस ऐप की सहायता से फर्जी आरसी बुक एवं अन्य पेपर तैयार करता था, जो की हूबहू असली जैसे दिखते हैं। इसे किसी भी प्रकार से पहचान पाना बहुत ही मुश्किल होता था।
पिक्सआर्ट से बनाते थे फर्जी आरसी बुक और अन्य पेपर
चॉइस सेंटर संचालक अब्दुल कादिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल का फर्जी कागजात तैयार कर मुख्य आरोपी अमन खान को उपलब्ध कराया जाता था। यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था। यह लोग भारत चॉइस सेंटर भाटापारा के संचालक अब्दुल कादिर के माध्यम से Picsart मोबाईल ऐप से तैयार किए गए फर्जी तैयार आरसी बुक का प्रिंट कराकर नए ग्राहक को विश्वास में लेने के लिए स्टाम्प पेपर से नोटरी कराकर ग्राहकों को बिक्री करते थे, जिससे आम लोगो को उनके साथ फर्जीवाडा होने का अंदेशा भी नहीं रहता था।
55 दोपहिया वाहन जब्त
इस प्रकार नए ग्राहक को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने का पता ही नहीं चल पाता था। यह चोर गिरोह लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं एवं फर्जी कागजात तैयार करके मोटरसाइकिल बेचने का भी काम कर रहा था। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा इस चोर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ पर अब तक चोरी की 55 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं-
1. अमन खान पिता अब्दुल खान उम्र 26 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर (इंजीनियर)
2. सब्दर अली पिता सलीम उम्र 32 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर
3. भानु टंडन पिता नेमी टंडन उम्र 19 साल पता महासती वार्ड भाटापारा शहर
4. कमलेश ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 26 साल पता भगत सिहं वार्ड भाटापारा शहर
5. अब्दुल कादिर पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 30 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर
6. एक अपचारी बालक
Labels
States
Post A Comment
No comments :