अक्षय छीन लेंगे अजय से 'मैदान', बड़े मियां छोटे मियां के नाम होगी ईद?
अक्षय छीन लेंगे अजय से 'मैदान', बड़े मियां छोटे मियां के नाम होगी ईद?
Ajay Devgn शैतान के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस के मैदान में उतरने जा रहे हैं। इस बार उनकी टक्कर बड़े मियां छोटे मियां से हैं। अक्षय कुमार और टाइगर की फिल्म 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार और अजय देवगन में से एडवांस बुकिंग कलेक्शन में कौन सी मूवी आगे चल रही है यहां पर देखें आंकड़े-

Ajay Devgn शैतान के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस के मैदान में उतरने जा रहे हैं। इस बार उनकी टक्कर बड़े मियां छोटे मियां से हैं। अक्षय कुमार और टाइगर की फिल्म 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार और अजय देवगन में से एडवांस बुकिंग कलेक्शन में कौन सी मूवी आगे चल रही है यहां पर देखें आंकड़े-

बड़े मियां छोटे मियां और मैदान किसके नाम होगी ईद
HIGHLIGHTSबड़े मियां छोटे मियां और मैदान में ये फिल्म चल रही है आगे
एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म में से इसका पलड़ा भारी
ईद पर होगी इस बार बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के बीच बड़ी टक्कर
साल 2023 में अगस्त के महीने में दो बड़ी फिल्में टकराई थीं। 'गदर-2' और 'ओह माय गॉड-2' एक ही दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब एक बार फिर से साल 2024 में इतिहास रिपीट होने जा रहा है।
ईद के खास मौके पर बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार की फिल्म आपस में टकराने जा रही है। 11 अप्रैल 2024 ईद के मौके पर बड़े मियां छोटे मियां और मैदान सिनेमाघरों में टक्कर लेने वाले हैं।
अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुए तीन दिन हो चुके हैं। रिलीज से पहले कौन सी फिल्म कमाई में आगे है, चलिए जानते हैं।
मैदान ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई
शैतान के बाद अजय देवगन अब फिल्म 'मैदान' के साथ फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। जो एक बायोपिक है। Maidaan में अजय देवगन फुटबॉल कोच का किरदार अदा कर रहे हैं। शैतान के बाद अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह था। एडवांस बुकिंग के ओपन होने के साथ ही मैदान ने बड़े मियां छोटे मियां को पटखनी दे दी थी।
हालांकि, अब रिलीज के पहले पूरी काया पलट हो चुकी है। मैदान एडवांस बुकिंग कमाई में अक्षय की फिल्म से काफी पीछे रह गयी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान ने रिलीज से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग में महज अब तक 42.01 लाख की ही कमाई की है। फिल्म की अब तक 17, 925 के करीब टिकट बिकी है, जिसमें से मूवी को 4,792 शोज इंडिया में मिले हैं।
मैदान एडवांस बुकिंग कलेक्शन
भाषा फॉर्मेट ग्रॉस कलेक्शन
टिकट बिक्री
शोज
हिंदी 2D 41,74100.5 18,153 4,950
हिंदी IMAX 2D 22,060,6 548 26
हिंदी ICE 14,190 27 4
टोटल कलेक्शन 44.09 लाख रुपए 18,728 हजार 4,980
बड़े मियां छोटे मियां की हुई बल्ले-बल्ले
एक तरफ जहां मैदान का रिलीज से पहले ही भट्टा बैठता हुआ दिख रहा है, तो वहीं अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की गड्डी निकल पड़ी है। रिलीज से पहले इस एक्शन फिल्म ने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां की सभी भाषाओं में अब तक 47, 290 से ज्यादा टिकट बिक्री हो चुकी है, जिससे लगभग 1.2 करोड़ के आसपास फिल्म रिलीज से पहले ही कमा चुकी है।
बड़े मियां छोटे मियां एडवांस बुकिंग कलेक्शन-
भाषा फॉर्मेट ग्रॉस कलेक्शन
टिकट बिक्री
शोज
हिंदी 2D 64,073,69.23 27,043 3447
हिंदी 3D 50,415,98.66 16,854 2440
हिंदी IMAX 3D 33,8194 769 31
तमिल 2D 18,72,71.48 2283 106
तेलुगु 2D 31,441 338 186
मलयालम 2D 660 3 11
टोटल कलेक्शन - 1.2 करोड़ रुपए 47,290 हजार 6,225
फिल्म को टोटल 6,225 के आसपास शोज मिले हैं। जिस तरह से बड़े मियां छोटे मियां की एडवांस बुकिंग में कमाई हुई है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार की ईद अक्षय कुमार की सोई हुई किस्मत को जगा सकती है।
HIGHLIGHTSबड़े मियां छोटे मियां और मैदान में ये फिल्म चल रही है आगे
एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म में से इसका पलड़ा भारी
ईद पर होगी इस बार बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के बीच बड़ी टक्कर
साल 2023 में अगस्त के महीने में दो बड़ी फिल्में टकराई थीं। 'गदर-2' और 'ओह माय गॉड-2' एक ही दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब एक बार फिर से साल 2024 में इतिहास रिपीट होने जा रहा है।
ईद के खास मौके पर बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार की फिल्म आपस में टकराने जा रही है। 11 अप्रैल 2024 ईद के मौके पर बड़े मियां छोटे मियां और मैदान सिनेमाघरों में टक्कर लेने वाले हैं।
अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुए तीन दिन हो चुके हैं। रिलीज से पहले कौन सी फिल्म कमाई में आगे है, चलिए जानते हैं।
मैदान ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई
शैतान के बाद अजय देवगन अब फिल्म 'मैदान' के साथ फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। जो एक बायोपिक है। Maidaan में अजय देवगन फुटबॉल कोच का किरदार अदा कर रहे हैं। शैतान के बाद अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह था। एडवांस बुकिंग के ओपन होने के साथ ही मैदान ने बड़े मियां छोटे मियां को पटखनी दे दी थी।
हालांकि, अब रिलीज के पहले पूरी काया पलट हो चुकी है। मैदान एडवांस बुकिंग कमाई में अक्षय की फिल्म से काफी पीछे रह गयी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान ने रिलीज से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग में महज अब तक 42.01 लाख की ही कमाई की है। फिल्म की अब तक 17, 925 के करीब टिकट बिकी है, जिसमें से मूवी को 4,792 शोज इंडिया में मिले हैं।
मैदान एडवांस बुकिंग कलेक्शन
भाषा फॉर्मेट ग्रॉस कलेक्शन
टिकट बिक्री
शोज
हिंदी 2D 41,74100.5 18,153 4,950
हिंदी IMAX 2D 22,060,6 548 26
हिंदी ICE 14,190 27 4
टोटल कलेक्शन 44.09 लाख रुपए 18,728 हजार 4,980
बड़े मियां छोटे मियां की हुई बल्ले-बल्ले
एक तरफ जहां मैदान का रिलीज से पहले ही भट्टा बैठता हुआ दिख रहा है, तो वहीं अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की गड्डी निकल पड़ी है। रिलीज से पहले इस एक्शन फिल्म ने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां की सभी भाषाओं में अब तक 47, 290 से ज्यादा टिकट बिक्री हो चुकी है, जिससे लगभग 1.2 करोड़ के आसपास फिल्म रिलीज से पहले ही कमा चुकी है।
बड़े मियां छोटे मियां एडवांस बुकिंग कलेक्शन-
भाषा फॉर्मेट ग्रॉस कलेक्शन
टिकट बिक्री
शोज
हिंदी 2D 64,073,69.23 27,043 3447
हिंदी 3D 50,415,98.66 16,854 2440
हिंदी IMAX 3D 33,8194 769 31
तमिल 2D 18,72,71.48 2283 106
तेलुगु 2D 31,441 338 186
मलयालम 2D 660 3 11
टोटल कलेक्शन - 1.2 करोड़ रुपए 47,290 हजार 6,225
फिल्म को टोटल 6,225 के आसपास शोज मिले हैं। जिस तरह से बड़े मियां छोटे मियां की एडवांस बुकिंग में कमाई हुई है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार की ईद अक्षय कुमार की सोई हुई किस्मत को जगा सकती है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :