Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रणबीर कपूर ने खरीदी करोड़ों की Bentley कार, मुंबई की सड़क पर ड्राइव करते आए नजर

रणबीर कपूर ने खरीदी करोड़ों की Bentley कार, मुंबई की सड़क पर ड्राइव करते आए नजर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी लग्जरी कार कलेक्शन में एक और नई चमचमाती कार एड कर ली है। उन्होंने हाल ही में बेंटले कॉन्टिनेंटल GT-V8 खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर खुद ये कार ड्राइव करते दिख रहे हैं।




 बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। चाहे 'एनिमल' की सक्सेस हो या अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण', रणबीर इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं। हाल ही में एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। वहज है उनकी ब्रैंड न्यू चमचमाती कार!

रणबीर कपूर ने खरीदी नई कार
जी हां, एक बार फिर रणबीर कपूर ने खुद को एक शानदार लग्जरी कार गिफ्ट की है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रणबीर खुद मुंबई की सड़कों पर कार ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने हाल ही में बेंटले कॉन्टिनेंटल GT-V8 खरीदी है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

खुद कार ड्राइव करते नजर आए एक्टर
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में रणबीर कपूर खुद इस लग्जरी कार को चलाते हुए मुंबई के पाली हिल स्थित अपने वास्तु अपार्टमेंट के पास से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में इस डार्क ब्लू कलर की कार के अंदर रणबीर का डैशिंग लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो एक्टर ने ग्रे कलर की डिजाइनर वेस्ट पहनी हुई है। हालांकि उनके साथ परिवार के किसी भी सदस्य को साथ नहीं देखा गया। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस एक्टर को उनकी नई कार के लिए बधाई दे रहे हैं।

आलिया-रणबीर के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन
बता दें रणबीर कपूर बेंटले कॉन्टिनेंटल कार के अलावा और भी कई लग्जरी कारों के मालिक हैं। उनके पास कार कलेक्शन में लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, ऑडी A8 L, मर्सिडीज-AMG G 63 और ऑडी R8 है। इसे अलावा उनकी पत्नी व एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास भी कई लग्जरी कार का कलेक्शन है। उनके पास BMW-7 सीरीज़, ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू7 , लैंड रोवर रेंज रोवर वोग समेत अन्य कारें हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]