Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

धड़ाम हुआ 'गणपत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, एक हफ्ते में ही सिमट जाएगा पूरा बिजनेस?

धड़ाम हुआ 'गणपत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, एक हफ्ते में ही सिमट जाएगा पूरा बिजनेस?

भारी भरकम बजट में बनी गणपत में स्टार कास्ट भी मजबूत शामिल है। मेकर्स ने फिल्म में एक्शन का भी डबल डोज दिया है। गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन भी मारधाड़ करती हुई नजर आ रही है। फिर भी फिल्म ओपनिंग डे से ठीक- ठाक बिजनेस करने के लिए संघर्ष कर रही है।
गणपत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, (X Images)
नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत ने रिलीज के 7 दिन पूरे करने वाली है। हालांकि, फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास भी नहीं पहुंच पाया। यहां तक कि कम बजट में बनी फुकरे ने भी 3 दिनों में 50 करोड़ के ऊपर कलेक्शन कर लिया था। ऐसा लग रहा है गणपत का बिजनेस पहले हफ्ते में ही सिमट जाएगा।

बिजनेस के लिए तरसी गणपत

भारी भरकम बजट में बनी गणपत में स्टार कास्ट भी मजबूत शामिल है। मेकर्स ने फिल्म में एक्शन का भी डबल डोज दिया है। गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन भी मारधाड़ करती हुई नजर आ रही है। फिर भी फिल्म ओपनिंग डे से ठीक- ठाक बिजनेस करने के लिए संघर्ष कर रही है।

शुरुआत में लड़खड़ाई गणपत

गणपत ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 2.50 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ जुटा पाई। इसके बाद तीसरे दिन गणपत ने 2.25 करोड़ और चौथे दिन 1.30 करोड़ कमाए। गणपत के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। पांचवें दिन गणपत का कलेक्शन 1.50 करोड़ रहा।


6 दिन में किया कितना बिजनेस

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, छटवें दिन बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 25 अक्टूबर को फिल्म ने 1.10 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 6 दिनों में गणपत ने लगभग 10.90 करोड़ का नेट डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

गणपत का डायरेक्शन विकास बहल ने किया हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। वहीं, प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल फिल्म के मेकर्स हैं। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]