Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कोच Rahul Dravid के लिए परिवार से आई बड़ी खुशखबरी, बड़े बेटे समित का इस टीम में हुआ सिलेक्शन

कोच Rahul Dravid के लिए परिवार से आई बड़ी खुशखबरी, बड़े बेटे समित का इस टीम में हुआ सिलेक्शन

भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित का चयन वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की अंडर-19 टीम में हुआ है। वीनू मांकड़ वनडे टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद में 12 से 20 अक्टूबर तक होगा। समित इससे पहले अंडर-14 स्तर पर कमाल दिखा चुके हैं। वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित का कर्नाटक की अंडर-19 टीम में हुआ सिलेक्शन

HIGHLIGHTSभारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित का कर्नाटक की अंडर-19 टीम में हुआ सिलेक्शन
हैदराबाद में 12 से 20 अक्टूबर तक होगा।
वह आक्रामक बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।


नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित का चयन वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की अंडर-19 टीम में हुआ है। समित अभी तक कर्नाटक की ओर से अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में भी दस्तक दे दी है।


हैदराबाद में वनडे टूर्नामेंट-

वीनू मांकड़ वनडे टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद में 12 से 20 अक्टूबर तक होगा। समित इससे पहले अंडर-14 स्तर पर कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने 2019-20 सत्र में दो दोहरे शतक लगाए थे। समित अपने पिता की तरह ज्यादा रक्षात्मक बल्लेबाजी नहीं करते हैं। वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

अच्छी गेंदबाजी करते हैं समित-

इसके अलावा समित गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं। वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में कर्नाटक की टीम धीरज गौड़ा की अगुआई में खेलने उतरेगी, जबकि ध्रुव प्रभाकर टीम के उपकप्तान होंगे। समित के साथ टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]