Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

जब Ian Bell के लिए Dhoni ने दिखाई थी दरियादिली, ENG ने जीता मैच; 'माही' ने अपने फैसले से फैंस को बनाया दिवाना

जब Ian Bell के लिए Dhoni ने दिखाई थी दरियादिली, ENG ने जीता मैच; 'माही' ने अपने फैसले से फैंस को बनाया दिवाना

मामला साल 2011 के भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट से जुड़ा हुआ है। दरअसल इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल भी विवादित तरीके से रन आउट हो गए थे। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उनके एक फैसले ने किक्रेट जगत को हैरान कर दिया। खेल भावना के लिए धोनी को इनाम भी मिला था।

MS Dhoni Ian Bell Run Out Calling Back

HIGHLIGHTSएमएस धोनी ने दिया था इयान बेल को जीवनदान
आईसीसी ने खेल भावना के लिए दिया था पुरस्कार
भारत ने गंवा दिया था मैच

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में खेल भावना की सुंदर तस्वीर देखने को मिली, जब ईश सोढ़ी के रन आउट होने के बावजूद भी बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने उन्हें खेलने के लिए वापस बुला लिया। वहीं, ईश सोढ़ी ने हसन को गले से लगा लिया। इससे देखकर ऐसे ही एमएस धोनी के एक फैसले की याद ताजा हो गई।

मामला साल 2011 के भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल भी विवादित तरीके से रन आउट हो गए थे। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उनके एक फैसले ने किक्रेट जगत को हैरान कर दिया।

इयान बेल को धोनी ने दिया था जीवनदान

हुआ यह था कि टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर इयोन मोर्गन और इयान बेन बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच मोर्गन ने इशांत शर्मा की एक गेंद पर लेग साइड की तरफ शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की तरफ बढ़ रही थी। सीमा रेखा को छूने से पहले ही प्रवीण कुमार ने गेंद को रोक दी। बाद में स्ट्राइकरएंड पर थ्रो कर दिया।

थर्ड अंपायर ने दिया था आउट

यहां, इंग्लिश खिलाड़ियों को लगा की गेंद बाउंड्री को छू चुकी है। इसलिए वह निश्चिंत होकर ट्री ब्रेक लिए डग आउट की तरफ चल पड़े। इसी बीच भारतीय फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप की गिल्लियां उड़ा दी। भारतीय टीम ने अपील की और फिर थर्ड अंपायर ने इयान बेल को आउट करार दिया।

धोनी को मिला था आईसीसी से पुरस्कार

हालांकि, ब्रेक बाद जब दोबारा मोर्गन के साथ इयान बेल बल्लेबाजी करने आए तो सभी हैरान रह गए। दरअसल, ड्रेसिंग रूम जाकर धोनी ने अपील वापस ले ली थी। उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को इस तरह आउट करना सही नहीं लगा था।

इयान बेल ने बाद में कहा कि यह उनकी गलती, उन्हें रन पूरा करना चाहिए था। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की खेल भावना को आईसीसी ने स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड ऑफ डिकेड से सम्मानित किया था। हालांकि भारत यह टेस्ट मैच हार गया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]