पुर्व पार्षद अकबर खान एवं श्रीमती फ़ेहमिदा अकबर का पुत्र हे आरोपी अज़हर
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो
भोपाल:- महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की बड़ती घटनाओं ने राजधानी पुलिस की नींद उड़ा दी है एक के बाद एक महिलाओं के विरुद्ध बड़ती हिंसा ने राजधानी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दीये हे! एक युवती के साथ गोविंदपुरा क्षेत्र में अज़हर नामक युवक द्वारा सरेराह छेड़छाड़ करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है थाना गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक पिड़ीता ने थाने मे शिकायत की अज़हर ने रास्ते में रोककर हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की, साथ ही गाली गलोज, जान से मारने की धमकी सहित आईपीसी की धारा 341, 323, 354(D), 506,294 का मुकदमा क़ायम हुआ है जानकारी के मुताबिक आरोपी अज़हर पुर्व पार्षद अकबर खान एवं पुर्व पार्षद श्रीमती फ़ेहमिदा अकबर खान का पुत्र हे !सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :