सशस्त्र आधा दर्जन बदमाशो ने की लाखों की लूट, बेटी की शादी के लिए रखे थे पेसे
सदभावना न्यूज़@उत्तरप्रदेश ब्यूरो
लखनव: बदायूॅ के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जरावन मे हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर में तकरीबन आधे घंटे तक जमकर तांडव मचाया। इस दौरान बदमाश विवाह के लिए रखे डेढ़ लाख की नगदी व जेवर लूटकर ले गए बदमाश मारपीट कर सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना से क्षेत्र मे दहशत फैल गई है। घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया है।
बिल्सी क्षेत्र के गांव जरावन के निवासी मुन्ना लाल अपने परिवार के साथ घर मे सो रहे थे। रात लगभग तीन बजे आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश घर मे घुस आए आहट सुनकर मुन्नालाल जागे और आधा दर्जन बदमाशो को देखकर घबरा गए। मुन्ना लाल ने बदमाशो का विरोध किया जिससे बदमाशो ने मुन्नालाल पर हमला कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया। पिता को लहुलुहान देख मुन्नालाल की पुत्री रितु व सलहज संजू बचाने आई तब बदमाशो ने दोनो के साथ मारपीट की। बदमाश डेढ लाख की नगदी व डेढ लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए। महिलाओ ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास लोग आ गए। पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया। मुन्नालाल की पुत्री का विवाह 25 मार्च को होना था। जिसके लिए मुन्नालाल ने जेवर व नगदी घर मे रखी थी बदमाश नगदी व जेवर लूटकर फरार हो गए। लूट की घटना से गांव मे दहशत फैल गई है। थाना पुलिस ने तहरीर लेकर तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदभावना न्यूज़@उत्तरप्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :