"श्रीदेवी" अब बस यादों में "चांदनी", पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
तिंरगे से लिपटा पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी का शरीर महाराष्ट्र पुलिस ने राजकीय सम्मान से दी विदाई
अंतिम यात्रा के लिए जिस ट्रक में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर रखा गया था उसे सफेद रंग के फूलों से सजाया गया था. ट्रक में पार्थिव शरीर के साथ पति बोनी कपूर, बेटी खुशी-जाह्नवी, देवर संजय कपूर और अर्जुन कपूर समेत परिवार के करीबी लोग मौजूद थे.
बाथटब मे डूबने से दुबई में हुई मौत
मंगलवार को ही 3 दिन की लंबी प्रक्रिया के बाद दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया था. शव के मुंबई पहुंचते ही बोनी कपूर के घर ग्रीनएकर्स में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी. परिवार के लोगों के अलावा बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियां देर रात को श्रीदेवी के घर पहुंची थीं.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को दुबई के एक होटल में 54 वर्षीय श्रीदेवी की मौत हो गई थी. पोस्मार्टम में ये बात साफ हुई कि बाथटब में डूबने (एक्सीडेंटल मौत) से अभिनेत्री की मौत हुई थी. श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने सपरिवार दुबई गई हुई थीं. मौत की खबर के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई जिस किसी ने भी इस खबर के बारे में सुना उसे भरोसा ही नहीं हुआ.
श्रीदेवी अपने पीछे पति बोनी कपूर के अलावा दो बेटियां खुशी और जाह्नवी को छोड़ गई हैं. बड़ी बेटी जाह्नवी अब श्रीदेवी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपना फिल्मी करियर शुरू कर रही हैं और जुलाई में उनकी फिल्म धड़क बड़े पर्दे पर रिलीज होगी! सदभावना न्यूज़ महाराष्ट्र ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :