तीन माह पहले ही पीएनबी घोटाले के दोनों आरोपी भागने की योजना बना चुके थे, दोनों का पासपोर्ट रद्द
पीएनबी घोटाला: भारत के बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला
सदभावना न्यूज़@दिल्ली एवं महाराष्ट्र ब्यूरो
नई दिल्ली/महाराष्ट्र:- देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद बैंक को लगातार झटके लग रहे हैं.घोटाला मुंबई की एक ब्रांच में हुआ. इस घोटाले को भारत के बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया जा रहा है.बैंक ने 14 फ़रवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई को इस फ़र्जीवाड़े की जानकारी दी थी और इसके बाद से बैंक का शेयर लगातार टूट रहा है.मंत्रालय के सुत्र का दावा: दोनों आरोपीयों के पासपोर्ट रद्द कर दिये गए हैं
पीएनबी घोटाला के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसका सहयोगी बिजनेसमेन मेहुल चोकसी के पासपोर्ट को विदेश मंत्रालय ने रद्द कर दिया है. डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स का मालिक मेहुल चोकसी फरार है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की सलाह पर मंत्रालय ने 16 फरवरी से चार सप्ताह के लिये तत्काल प्रभाव से उनके पासपोर्ट की वैधता निलंबित कर दी थी और उन्हें जवाब देने के लिये एक सप्ताह का वक्त दिया था कि क्यों न उनके पासपोर्ट जब्त कर लिये जाएं या रद्द कर दिये जाएं. आरोपीयों की और से कोई जवाब ना मिलने पर पासपोर्ट रद्द होना तय हे
तीन माह पहले ही भागने की योजना बना चुके थे पीएनबी घोटाले के आरोपी
11,400 करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी शायद तीन माह पुर्व ही भागने की योजना बना चुके थे. मुंबई में पीएनबी के जिस ब्रैडी हाउस ब्रांच के माध्यम से इस घोटाले को अंजाम दिया जा रहा था, वहां मामा-भांजे से मिले हुए अधिकारियों की जगह नए अधिकारी आ गए थे. नए अधिकारियों ने नीरव-मेहुल की कंपनियों को दिए जा रहे LoU पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे. तभी मामा-भांजे को लग गया कि अब देश छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर में यह दावा किया गया है. जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने अखबार को बताया, 'नवंबर महीने में जब पीएनबी के ब्रैडी हाउस ब्रांच में कुछ बदलाव हुए तो नए कर्मचारियों ने फर्जी लेनदेन करने से इंकार कर दिया. तभी आरोपियों ने देश छोड़ने का मन बना लिया. कंपनी के दो वरिष्ठ कर्मचारी जिनके कहने से एलओयू जारी हो रहे थे, वे नवंबर में भी भाग चुके हैं और संभवत: दुबई में हैं. पीएनबी के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के 1 जनवरी को रिटायर होने के बाद उसी हफ्ते मोदी और चोकसी भी अपने परिवार के साथ भाग गए! सदभावना न्यूज़@नई दिल्ली एवं महाराष्ट्र ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :