सदभावना न्यूज़ की ख़बर का असर
सदभावना न्यूज़ द्वारा मामला निगम प्रशासन के संज्ञान मे लाने के बाद आनन फ़ानन मे नगर निगम कमिशनर प्रियंका दास ने पार्षद फ़ेहमिदा को प्राप्त सारी सुविधाएं तत्काल वापस लेने का आदेश जारी कर दिया
निर्वाचन शुन्य घोषित होने के बाद भी नगर निगम की सुविधाओ का लाभ ले रही थी पार्षद फ़ेहमिदा
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
मुनिस खान आज़ाद की रिपोर्ट
भोपाल:- फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र मामले मे वार्ड न 41 से कांग्रेस पार्षद फ़ेहमिदा अकबर खान का निर्वाचन संभागीय आयुक्त भोपाल ने पिछले माह 12 दिसंबर को शुन्य घोषित कर दिया था इसके बाद भी पार्षद फ़ेहमिदा पार्षद के रूप में नगर निगम की सेवाओ का लाभ लेती रही साथ ही वार्ड वासीयो के दस्तावेज भी पार्षद के रूप में प्रमाणित करती रही जब सदभावना न्यूज़ ने यह मामला महपोर आलोक शर्मा और निगम कमिशनर के संज्ञान मे लाया तब नगर निगम ने 37 दिन बाद फ़ेहमिदा को प्राप्त सारी सुविधाओ पर रोक लगाने की बात कही
इस मामले मे महापोर आलोक शर्मा ने कहा की पार्षद की निधी पर रोक लगा दी गई हे साथ ही उल्लंघन करने पर अपराधिक प्रकरण पंजिबद्घ किया जाएगा
नगर निगम कमिशनर प्रियंका दास ने कहा कि पार्षद फ़ेहमिदा अपने आप को पार्षद नही बोल सकती

इस संबंध में कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष पीसी शर्मा एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह और नगर निगम नेता
प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी इससे साफ़ होता है की कांग्रेस भाजपा ज़िला अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष को नियमो की जानकारी नहीं है सदभावना न्यूज़ द्वारा मामला निगम प्रशासन के संज्ञान मे लाने के बाद आनन फ़ानन मे नगर निगम कमिशनर प्रियंका दास ने पार्षद फ़ेहमिदा को प्राप्त सारी सुविधाएं तत्काल वापस लेने का आदेश जारी कर दिया जानकारी देते हुए अपर आयुक्त मल्लिका निगम नागर ने बताया की प्रक्रिया पुर्ण सुविधाएं वापस लेने का आदेश जारी कर दिया गया है सदभावना न्यूज़ के लिए मुनिस खान आज़ाद की रिपोर्ट
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
Post A Comment
No comments :