मायावती का दावा मप्र और छत्तीसगढ़ से भाजपा की सरकार को उखाड़ देंगे
@SADBHAVNA न्यूज़
दिल्ली/भोपालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब तीसरी शक्ति बनने की तैयारी कर रही बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश भाजपा सरकार पर हमला किया...।
भोपाल। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी की सत्ता को हटाने के लिए किसी भी हद तक चले जाएंगे। बसपा सुप्रीमों ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से दलितों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे से दोबारा सत्ता में आना चाहती है। हम भाजपा की यह मंशा पूरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को भी जड़ से उखाड़ फेंक देंगे।
मायावती ने यह बात शुक्रवार को राजधानी के लाल परेड में आयोजित बसपा कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।मायावती ने कार्यकर्ता सम्मेलन में आए लोगों को संकल्प दिलाया कि वे आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार को हटाने के लिए कृत संकल्पित हैं। माया ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े तो चले जाना।
मायावती ने कहा कि दलितों को मानवाधिकार मंदिर या देवता ने नहीं केवल अम्बेडकर साहब ने दिए हैं। अम्बेडकर ही हमारे भगवान हैं।
केजरीवाल के बाद अब मायावती भोपाल आई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब तीसरी शक्ति बनने की तैयारी कर रही बसपा प्रमुख मायावती भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा ने मप्र में जमीन तलाशना शुरू की है। वे राम मंदिर और दलित की बात कहकर भोपाल के रास्ते उत्तरप्रदेश में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव को भी साधना चाहती थी। कार्यकर्ता महासम्मेलन 2018 के चुनाव की तैयारी माना जा रहा है।
इससे पहले मायावती गुरुवार शाम को भोपाल पहुंच गई थीं। पार्टी का दावा है कि पूरे प्रदेश से तकरीबन एक लाख कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मायावती के साथ ही राज्यसभा सदस्य सतीशचंद्र मिश्रा व बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार भी भोपाल पहुंच गए थे। इस समय में विधानसभा में बसपा के चार विधायक हैं। पार्टी अगले चुनाव में यहां अपने पांव जमाने के लिए कवायद में जुटी है।
माया से पहले केजरीवाल भी आए थे
भाजपा के सत्ता विरोधी रुझान और कांग्रेस की कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए प्रदेश में तीसरी ताकत सियासी जमीन टटोलने में जुट गई है। बसपा प्रमुख मायावती की सभा से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भोपाल में शंखनाद रैली करके गए हैं। उन्होंने भी अपनी रैली में सत्ता परिवर्तन करने की रणनीति बनाई है।
बसपा मध्यप्रदेश में काफी समय तीसरी ताकत की धुरी रही है। पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव की हार से उबरने MP में किंगमेकर की भूमिका में आने की तैयारी कर रही है।
मध्यप्रदेश में काफी समय से बसपा नदारद ही रही है। मध्यप्रदेश में होने वाले इलेक्शन 2018 की तैयारी को लेकर माया अब पिछड़ा वर्ग, दलितों और आदिवासियों को फिर भी उत्साहित करने की तैयारी में है। बसपा भी सभी सीटों पर मध्यप्रदेश में उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम कर रही है।
@सदभावना न्यूज़
Post A Comment
No comments :