राज्यमंत्री सारंग ने किया शाकिर अली अस्पताल का निरीक्षण
@SADBHAVNA न्यूज़
भोपाल:-सहकारिता, गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने शाकिर अली खान गैस राहत हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएें दुरुस्त करने के आदेश दिये इस दोरान मंत्री श्री सारंग ने अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण कर मरिज़ो के हाल जाने और चिकित्सा सेवा से संतुष्टती जानी साथ ही अस्पताल में उपलब्ध जांच मशीनो का भी जायज़ा लिया मरिज़ो के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में सुविधाएं बड़ाने के आदेश दिये
@सदभावना न्यूज़
Post A Comment
No comments :