Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नए सस्पेंस और थ्रिल के साथ लौट रहीं Zendaya, 'यूफोरिया 3' के ट्रेलर ने मचाया बवाल!

नए सस्पेंस और थ्रिल के साथ लौट रहीं Zendaya, 'यूफोरिया 3' के ट्रेलर ने मचाया बवाल!


Euphoria Season 3 Trailer OUT: जेंडाया की हिट वेब सीरीज यूफोरिया का नया सीजन चार साल बाद रिलीज होने के लिए तैयार है। साइकोलॉजिकल ड्रामा यूफोरिया सीजन ...और पढ़ें





जिस वेब सीरीज ने जेंडाया को 2 एमी अवॉर्ड्स, एक क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड और एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिलाया है, उस वेब सीरीज के नए सीजन से एक बार फिर हॉलीवुड एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। हम बात कर रहे हैं टॉप रेटेड साइकोलॉजिकल ड्रामा यूफोरिया (Euphoria) की जिसका नया सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है।


चार साल बाद हॉलीवुड सीरीज यूफोरिया सीजन 3 रिलीज होने जा रहा है। यह एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है जिसमें जेंडाया ने मुख्य भूमिका निभाई है। अब सीरीज में नए पहलू के साथ जेंडाया की वापसी हुई है। यूफोरिया सीजन 3 का ट्रेलर जारी किया गया है जो सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन से भरपूर है।


कैसा है यूफोरिया सीजन 3 का ट्रेलर?

सीजन 3 की कहानी जेंडाया और बाकी बच्चों के एडल्टहुड के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। यूफोरिया के ट्रेलर की शुरुआत जेंडाया से होती है जो हाई स्कूल खत्म होने के पांच साल बाद एक नई जिंदगी की उम्मीद में आगे बढ़ने की कोशिश करती है। मगर उसे भी नहीं पता है कि उसकी जिंदगी वैसी है, जैसा वह चाहती थी। हालांकि, रेयो (जेंडाया) को भगवान में यकीन होने लगा है।




रेयो नई लाइफ की शुरुआत करना चाहती है, लेकिन यह उतना आसान नहीं जितना उसे लग रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि ड्रग डीलर लौरी खतरनाक लोगों के साथ रेयो को घेर लेती है और उससे पैसे मांगती है। केसी और नेट का रिश्ता भी पहले जैसा नहीं रहता है। 2 मिनट 9 सेकंड के ट्रेलर में सस्पेंस है, इमोशन है, ड्रामा है और भर-भरकर एक्शन है। ट्रेलर होने रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]