करण जौहर से उठा Siddhant Chaturvedi का भरोसा, धड़क 2 के बाद इतनी बड़ी रीमेक को किया रिजेक्ट?
करण जौहर से उठा Siddhant Chaturvedi का भरोसा, धड़क 2 के बाद इतनी बड़ी रीमेक को किया रिजेक्ट?
सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म धड़क 2 में देखा गया था। हाल ही में खबर आई कि सिद्धांत अब करण की अगली रीमेक में भी लीड रोल निभाते हुए ...और पढ़े

सिद्धांत चतुर्वेदी ने ठुकराई करण जौहर की रीमेक मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
HIGHLIGHTS
करण जौहर बनाने जा रहे हैं एक और हिंदी रीमेक
लीड एक्टर के लिए सिद्धार्थ का नाम आ रहा था सामने
सिद्धांत ने रीमेक फिल्मों पर कम करने से किया इनकार
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से रीमेक का कल्चर बढ़ा है। ऑडियंस चंद फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर रीमेक मूवीज को सिरे से नकार रही हैं। कुछ स्टार्स भी अब रीमेक करने से कतरा रहे हैं। इसमें एक नाम सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) का भी जुड़ गया है।
हाल ही में ऐसी खबर आई कि सिद्धांत चतुर्वेदी करण जौहर की मोस्ट अवेटेड रीमेक का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह लापता लेडीज की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) के साथ रीमेक में दिखाई देंगे। यह रीमेक है 2019 में आई फिल्म डियर कॉमरेड (Dear Comrade Hindi Remake) की हिंदी रीमेक।
विज्ञापन हटाएंसिर्फ खबर पढ़ें
यह वीडियो भी देखें
Play
0:00 / 0:00
Settings
Enter fullscreen mode
डियर कॉमरेड पर प्रतिभा रांटा का रिएक्शन
ऑरिजिनल मूवी डियर कॉमरेड में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब हिंदी रीमेक का हिस्सा बनने पर सिद्धांत और प्रतिभा ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, "सम्मान के साथ मैं सभी मीडिया पेजों से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज कोई भी बिना वेरिफाइड जानकारी पोस्ट को सर्कुलेट न करें और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें। यह मेरे साथ काफी समय से हो रहा है। मेरा नाम ऐसे कई प्रोजेक्ट्स के साथ दोड़ा जा रहा है जिनसे मैं जुड़ी नहीं हूं। इससे अक्सर बेवजह कन्फ्यूजन होता है। मैं इस मामले में आपकी समझ, सहयोग और लगातार समर्थन की सच में सराहना करूंगी।"
सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म धड़क 2 में देखा गया था। हाल ही में खबर आई कि सिद्धांत अब करण की अगली रीमेक में भी लीड रोल निभाते हुए ...और पढ़े

सिद्धांत चतुर्वेदी ने ठुकराई करण जौहर की रीमेक मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
HIGHLIGHTS
करण जौहर बनाने जा रहे हैं एक और हिंदी रीमेक
लीड एक्टर के लिए सिद्धार्थ का नाम आ रहा था सामने
सिद्धांत ने रीमेक फिल्मों पर कम करने से किया इनकार
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से रीमेक का कल्चर बढ़ा है। ऑडियंस चंद फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर रीमेक मूवीज को सिरे से नकार रही हैं। कुछ स्टार्स भी अब रीमेक करने से कतरा रहे हैं। इसमें एक नाम सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) का भी जुड़ गया है।
हाल ही में ऐसी खबर आई कि सिद्धांत चतुर्वेदी करण जौहर की मोस्ट अवेटेड रीमेक का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह लापता लेडीज की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) के साथ रीमेक में दिखाई देंगे। यह रीमेक है 2019 में आई फिल्म डियर कॉमरेड (Dear Comrade Hindi Remake) की हिंदी रीमेक।
विज्ञापन हटाएंसिर्फ खबर पढ़ें
यह वीडियो भी देखें
Play
0:00 / 0:00
Settings
Enter fullscreen mode
डियर कॉमरेड पर प्रतिभा रांटा का रिएक्शन
ऑरिजिनल मूवी डियर कॉमरेड में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब हिंदी रीमेक का हिस्सा बनने पर सिद्धांत और प्रतिभा ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, "सम्मान के साथ मैं सभी मीडिया पेजों से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज कोई भी बिना वेरिफाइड जानकारी पोस्ट को सर्कुलेट न करें और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें। यह मेरे साथ काफी समय से हो रहा है। मेरा नाम ऐसे कई प्रोजेक्ट्स के साथ दोड़ा जा रहा है जिनसे मैं जुड़ी नहीं हूं। इससे अक्सर बेवजह कन्फ्यूजन होता है। मैं इस मामले में आपकी समझ, सहयोग और लगातार समर्थन की सच में सराहना करूंगी।"
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :