Ramayana से रणबीर कपूर और यश के पोस्टर रिलीज डेट का चल गया पता! राम और रावण की पहली झलक से हिल जाएगी ऑडियंस?
Ramayana से रणबीर कपूर और यश के पोस्टर रिलीज डेट का चल गया पता! राम और रावण की पहली झलक से हिल जाएगी ऑडियंस?
नितेश तिवारी की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म 'रामायण' (Ramayana) से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम और यश (Yash) रावण की भूमिकाओं में नजर आएंगे। फैंस को उनक ...और पढ़ें

पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana) बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म की पहली झलक शेयर कर दी गई है, लेकिन सिर्फ एनिमिटेड वर्जन में। फिल्म से राम और रावण का पोस्टर आना अभी बाकी है।
यूं तो फैंस को नितेश तिवारी की रामायण से राम और रावण का पोस्टर देखने की बेताबी है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने यह इंतजार खत्म नहीं किया है। मगर अब यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है। फिल्म से कब राम और रावण का पोस्टर आउट होगा, इसको लेकर एक अपडेट सामने आ गया है।
रणबीर से टक्कर लेने की तैयारी में यश
जैसा कि आपको मालूम हो कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली रामायण में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निभा रहे हैं, जबकि रावण की भूमिका में यश (Yash) हैं। पौराणिक फिल्म से दोनों की पहली झलक देखने के लिए फैंस बेताब हैं। अब एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों का पहला लुक कब रिवील हो सकता है।
कब जारी होंगे रणबीर कपूर और यश के पोस्टर्स?
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रामायण से रणबीर और यश के पोस्टर्स दो महीने बाद यानी मार्च के महीने में जारी किए जा सकते हैं। यह कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मार्च महीने में राम नवमी है और इस मौके पर मेकर्स फिल्म के पोस्टर्स जारी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या स्टार्स की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मालूम हो कि इस साल राम नवमी 27 मार्च को है।
रामायण की स्टार कास्ट
रामायण में बॉलीवुड, टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में कौन सा कलाकार किस भूमिका में नजर आने वाला है, यहां देखिए लिस्ट...भगवान राम- रणबीर कपूर
माता सीता- साई पल्लवी
रावण- यश
हनुमान- सनी देओल
लक्ष्मण- रवि दुबे
मंदोदरी- काजल अग्रवाल
दशरथ- अरुण गोविल
कौशल्या- इंदिरा कृष्णन
कैकयी- लारा दत्ता
सूर्पनखा- रकुल प्रीत सिंह
मंथरा- शीबा चड्ढा
इंद्र देव- कुणाल कपूर
विद्युतजीवा- विवेक ओबेरॉय
रामायण मूवी की रिलीज डेट
कथित तौर पर 4000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही रामायण दो पार्ट में रिलीज होने वाली है। पहला पार्ट इसी साल दीवाली (Diwali 2026) पर रिलीज होगी जबकि दूसरा पार्ट अगले साल दीवाली पर आएगा। पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है और एडिटिंग भी कंप्लीट है। अभी फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा फिल्म के VFX पर काम कर रहे हैं।
नितेश तिवारी की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म 'रामायण' (Ramayana) से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम और यश (Yash) रावण की भूमिकाओं में नजर आएंगे। फैंस को उनक ...और पढ़ें

पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana) बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म की पहली झलक शेयर कर दी गई है, लेकिन सिर्फ एनिमिटेड वर्जन में। फिल्म से राम और रावण का पोस्टर आना अभी बाकी है।
यूं तो फैंस को नितेश तिवारी की रामायण से राम और रावण का पोस्टर देखने की बेताबी है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने यह इंतजार खत्म नहीं किया है। मगर अब यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है। फिल्म से कब राम और रावण का पोस्टर आउट होगा, इसको लेकर एक अपडेट सामने आ गया है।
रणबीर से टक्कर लेने की तैयारी में यश
जैसा कि आपको मालूम हो कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली रामायण में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निभा रहे हैं, जबकि रावण की भूमिका में यश (Yash) हैं। पौराणिक फिल्म से दोनों की पहली झलक देखने के लिए फैंस बेताब हैं। अब एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों का पहला लुक कब रिवील हो सकता है।
कब जारी होंगे रणबीर कपूर और यश के पोस्टर्स?
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रामायण से रणबीर और यश के पोस्टर्स दो महीने बाद यानी मार्च के महीने में जारी किए जा सकते हैं। यह कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मार्च महीने में राम नवमी है और इस मौके पर मेकर्स फिल्म के पोस्टर्स जारी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या स्टार्स की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मालूम हो कि इस साल राम नवमी 27 मार्च को है।
रामायण की स्टार कास्ट
रामायण में बॉलीवुड, टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में कौन सा कलाकार किस भूमिका में नजर आने वाला है, यहां देखिए लिस्ट...भगवान राम- रणबीर कपूर
माता सीता- साई पल्लवी
रावण- यश
हनुमान- सनी देओल
लक्ष्मण- रवि दुबे
मंदोदरी- काजल अग्रवाल
दशरथ- अरुण गोविल
कौशल्या- इंदिरा कृष्णन
कैकयी- लारा दत्ता
सूर्पनखा- रकुल प्रीत सिंह
मंथरा- शीबा चड्ढा
इंद्र देव- कुणाल कपूर
विद्युतजीवा- विवेक ओबेरॉय
रामायण मूवी की रिलीज डेट
कथित तौर पर 4000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही रामायण दो पार्ट में रिलीज होने वाली है। पहला पार्ट इसी साल दीवाली (Diwali 2026) पर रिलीज होगी जबकि दूसरा पार्ट अगले साल दीवाली पर आएगा। पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है और एडिटिंग भी कंप्लीट है। अभी फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा फिल्म के VFX पर काम कर रहे हैं।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :