Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Rajesh Khanna की नातिन की इस एक्टर संग जमेगी जोड़ी, शाह रुख की बेटी के साथ कर चुका है काम

Rajesh Khanna की नातिन की इस एक्टर संग जमेगी जोड़ी, शाह रुख की बेटी के साथ कर चुका है काम



Vedang Rain Spotted With Naomika: जिगरा स्टार वेदांग रैना को हाल ही में राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन के साथ स्पॉट किया गया। ...और पढ़ें






एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक नई जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए पूरी तरह तैयार है! बॉलीवुड का लेटेस्ट ऑन-स्क्रीन कपल, वेदांग रैना और इंडस्ट्री की नई डेब्यू करने वाली नायोमिका सरन, हाल ही में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में देखे गए और इंटरनेट पर पहले से ही हैशटैग VedangNaomika की चर्चा हो रही है। हाथों में स्क्रिप्ट और एक नए प्रोजेक्ट की साफ नजर आने वाली एनर्जी के साथ दोनों को स्पॉट किया गया है।

मैडॉक प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगे दोनों

जब वेदांग और नाओमिका मुंबई में प्रोड्यूसर दिनेश विजान के ऑफिस से हाथ में स्क्रिप्ट लिए बाहर निकलते दिखे, तो पैपराजी बेकाबू हो गए। खबरों के मुताबिक, दोनों ने मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में समय बिताया। नाओमिका तो अपनी कार में बैठकर जल्दी निकल गईं, लेकिन वेदांग वहीं रुके रहे, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिली कि यह प्रोजेक्ट प्री-प्रोडक्शन के आखिरी स्टेज में है।


Gen-z से वाइब करेगी फिल्म की कहानी

मैडॉक फिल्म्स 2026 में एक रोमांटिक-कॉमेडी धमाके की योजना बना रही है। यह कोलैबोरेशन मैडॉक फिल्म्स बैनर के तहत आने वाली एक रोमांटिक कॉमेडी के लिए है, जो स्त्री और लुका छुपी जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी जाती है। अभी तक बिना टाइटल वाली इस फिल्म की शूटिंग 2026 के बीच में शुरू होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक यह फिल्म एक हल्की-फुल्की नए जमाने की रोमांस फिल्म होगी जो दोनों एक्टर्स के Gen-Z वाइब के साथ पूरी तरह फिट बैठती है।


फिल्म से नाओमिका करेंगी डेब्यू

जहां तक एक्टर्स की बात है, यह फिल्म नाओमिका सरन की डेब्यू फिल्म होगी। यह स्टारलेट सिर्फ एक नया चेहरा नहीं है, वह बॉलीवुड रॉयल्टी की विरासत को आगे बढ़ा रही है। रिंकी खन्ना की बेटी और दिग्गज राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती होने के नाते, उनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं।


वेदांग की बात करें तो वे द आर्चीज (2023) में डेब्यू और आलिया भट्ट के साथ जिगरा (2024) में दमदार परफॉर्मेंस के बाद नई रोमांटिक कॉमेडी में छाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दर्शक वेदांग और नाओमिका की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वेदांग अभी इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उसके बाद इस फिल्म पर काम करेंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]