Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मैदान पर Dhoni जैसा 'दर्द' झेल रहे हैं Virat Kohli, पहले वनडे के बाद खुलकर की बात

मैदान पर Dhoni जैसा 'दर्द' झेल रहे हैं Virat Kohli, पहले वनडे के बाद खुलकर की बात


Virat Kohli Statement: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने को बड़ौदा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान दर्शकों के जबरदस्त उत्साह पर अपनी प् ...और पढ़ें






टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई। लेकिन इस जीत के बाद कोहली ने फैंस की दीवानगी से जुड़ी एक ऐसी 'अनोखी समस्या' का जिक्र किया, जिसका सामना एमएस धोनी को भी करना पड़ता है।

Virat Kohli के लिए फैंस की दीवानगी बनी सिरदर्द!

दरअसल, जब वडोदरा के बड़ौदा के बीसीए (BCA) स्टेडियम में रोहित शर्मा आउट हुए तो कोहली को बैटिंग के लिए मैदान पर आता देख पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा। आमतौर पर विकेट गिरने पर सन्नाटा छा जाता है, लेकिन कोहली के मैदान पर आते ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था।


कोहली ने बताया कि यह ठीक वैसा ही अनुभव है जैसा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के दौरान होता है, जहां टीम का विकेट गिरने के बावजूद फैंस धोनी के आने की खुशी में इस कदर शोर मचाते हैं कि मैदान पर तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है।

जडेजा भी जाहिर कर चुके नाखुशी

फैंस की इस दीवानगी को लेकर रवींद्र जडेजा भी सीएसके में रहते हुए अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। मैच के बाद जब विराट कोहली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें फैंस का ये बर्ताव पसंद नहीं हैं। कोहली के मुताबिक, जब एक खिलाड़ी आउट होकर वापस जा रहा होता है तो उसी वक्त दर्शक शोर मचाकर जश्न मनाते हैं, तो उस खिलाड़ी के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है।



कोहली ने आगे ये भी कहा,




सच कहूं तो, मुझे यह अच्छा नहीं लगता। मैं इस बात को समझता हूं, लेकिन मुझे इसकी खुशी नहीं होती। बिल्कुल ऐसा ही धोनी भाई के साथ भी होता है। जो खिलाड़ी आउट होकर बाहर जा रहा होता है, उसके लिए यह अहसास अच्छा नहीं है। मैं फैंस के उत्साह को समझ सकता हूं, लेकिन मैं इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता।
-


विराट कोहली


हालांकि, कोहली ने फैंस के प्रति अपना आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। यह एक आशीर्वाद है कि मैं वही काम कर पा रहा हूं जिसका सपना मैंने बचपन में देखा था, और मेरे खेल से इतने सारे लोगों के चेहरे पर खुशी आती है।

भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज

अगर बात करें मैच की तो मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 300 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने शुभमन गिल (56), विराट कोहली (93) और श्रेयस अय्यर (49) रन की मदद से ये मैच एक ओवर पहले ही जीत लिया।


केएल राहुल और हर्षित राणा ने 29-29 रन की अहम पारी खेली और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ये किंग कोहली का 45वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। वहीं, ये वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड रहा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]