Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पांच लाख के बजट में आती है ये सबसे किफायती पेट्रोल गाड़ियां, माइलेज जानकर रह जाएंगे दंग

पांच लाख के बजट में आती है ये सबसे किफायती पेट्रोल गाड़ियां, माइलेज जानकर रह जाएंगे दंग


बीते कुछ महीनों के दौरान देश में हैचबैक कारों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अगर आप साल 2026 में ऐसी कार खरीदने का मन बना रहे हैं जिसकी कीमत कम ह ...और पढ़ें





 भारत में हर महीने लाखों कारों की बिक्री की जाती है। जिनमें से कई कारों को पहली बार खरीदा जाता है। अगर आप भी अपने लिए ऐसी कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी न सिर्फ कीमत कम हो बल्कि वह कार माइलेज में भी आपको निराश न करे। तो किस निर्माता की ओर से कम कीमत में ऐसी कार बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाई जाती है, जिसकी माइलेज भी काफी बेहतरीन है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki Alto K10

भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से सबसे कम कीमत वाली कार के तौर पर Alto K10 को ऑफर किया जाता है। निर्माता के मुताबिक इस गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में 24.90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस कार की एक्‍स शोरूम कीमत भी 3.70 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।


Maruti S Presso

मारुति की ओर से कम बजट वाले सेगमेंट में एस प्रेसो की भी बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से दावा किया जाता है इसे एक लीटर पेट्रोल में 25.30 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सीएनजी में यह कार एक किलो में 32.73 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Celerio

मारुति की ओर से कम बजट वाले सेगमेंट में सेलेरिया को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से दावा किया जाता है इसे एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सीएनजी में यह कार एक किलो में 34.43 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 4.67 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Swift

मारुति की ओर से ही स्विफ्ट को भी ऑफर किया जाता है। निर्माता के मुताबिक इस गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में 25.75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह माइलेज गाड़ी के एएमटी वेरिएंट से मिलती है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली स्विफ्ट को एक लीटर में 24.80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]