हिंदू रीति-रिवाजों से हुई नूपुर और स्टेबिन की शादी, बहन कृति सेनन ने निभाई ये रस्म
हिंदू रीति-रिवाजों से हुई नूपुर और स्टेबिन की शादी, बहन कृति सेनन ने निभाई ये रस्म
बी टाउन एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ रचाई है। नूपुर और स्टेबिन ने अपनी शादी को क्रिश्चियन और हिंदू रीति ...और पढ़ें

नूपुर सेनन की शादी की फोटोज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nupur Sanon Stebin Ben Wedding Latest Photos: गायक स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली है। पहले इस कपल ने ईसाई धर्म के हिसाब से वेडिंग की और अब हिंदू रीति रिवाजों के साथ नूपुर और स्टेबिन ने शादी की है।
ऐसे में अब बी टाउन एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी इस शादी में अपनी बहन की शादी में खास रस्म अदा की है, जिसकी झलक नूपुर सेनन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की है। आइए एक नजर इन तस्वीरों पर डालते हैं-
नूपुर सेनन ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज
हिंदू रीति रिवाजों की शादी की लेटेस्ट फोटोज को नूपुर सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि नूपुर शादी के लाल जोड़े में काफी सुंदर दिख रही हैं। इसके अलावा ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में स्टेबिन बेन भी काफी जच रहे हैं।

नूपुर सेनन के इंस्टा पोस्ट में उनकी शादी की एक से बढ़कर एक तस्वीरें शामिल हैं। जिनमें न्यूली वेड कपल काफी अच्छे दिख रहे हैं। एक फोटो में स्टेबिन अपनी पत्नी नूपुर को माथे पर किस करते दिख रहे हैं।

एक अन्य फोटो में कृति सेनन अपनी बहन की शादी में शगुन की चुनरी को पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जो अक्सर बहन की शादी में भाई रस्म अदा करता है।

मालूम हो कि नूपुर सेनन और कृति सेनन का कोई भाई नहीं है, ऐसे में कृति ने अपनी बहन की शादी में भाई की भूमिका बी अदा की है। इसके अलावा एक फोटो में सेनन फैमिली के सारे सदस्य एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की वेडिंग की ये लेटेस्ट तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं और फैंस उनपर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।
नूपुर का प्यारा कैप्शन
शादी की इन तस्वीरों के अलावा पोस्ट पर नूपुर सेनन का प्यार कैप्शन भी फैंस का दिल जीत रहा है। उन्होंने लिखा है- तू मेरे कल दा सुकून ते अज्ज दा शुक्र। इसके अलावा नूपुर ने अपनी वेडिंग डेट 11 जनवरी 2026 को भी लिखा है।
बी टाउन एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ रचाई है। नूपुर और स्टेबिन ने अपनी शादी को क्रिश्चियन और हिंदू रीति ...और पढ़ें

नूपुर सेनन की शादी की फोटोज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nupur Sanon Stebin Ben Wedding Latest Photos: गायक स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली है। पहले इस कपल ने ईसाई धर्म के हिसाब से वेडिंग की और अब हिंदू रीति रिवाजों के साथ नूपुर और स्टेबिन ने शादी की है।
ऐसे में अब बी टाउन एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी इस शादी में अपनी बहन की शादी में खास रस्म अदा की है, जिसकी झलक नूपुर सेनन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की है। आइए एक नजर इन तस्वीरों पर डालते हैं-
नूपुर सेनन ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज
हिंदू रीति रिवाजों की शादी की लेटेस्ट फोटोज को नूपुर सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि नूपुर शादी के लाल जोड़े में काफी सुंदर दिख रही हैं। इसके अलावा ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में स्टेबिन बेन भी काफी जच रहे हैं।

नूपुर सेनन के इंस्टा पोस्ट में उनकी शादी की एक से बढ़कर एक तस्वीरें शामिल हैं। जिनमें न्यूली वेड कपल काफी अच्छे दिख रहे हैं। एक फोटो में स्टेबिन अपनी पत्नी नूपुर को माथे पर किस करते दिख रहे हैं।

एक अन्य फोटो में कृति सेनन अपनी बहन की शादी में शगुन की चुनरी को पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जो अक्सर बहन की शादी में भाई रस्म अदा करता है।

मालूम हो कि नूपुर सेनन और कृति सेनन का कोई भाई नहीं है, ऐसे में कृति ने अपनी बहन की शादी में भाई की भूमिका बी अदा की है। इसके अलावा एक फोटो में सेनन फैमिली के सारे सदस्य एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की वेडिंग की ये लेटेस्ट तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं और फैंस उनपर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।
नूपुर का प्यारा कैप्शन
शादी की इन तस्वीरों के अलावा पोस्ट पर नूपुर सेनन का प्यार कैप्शन भी फैंस का दिल जीत रहा है। उन्होंने लिखा है- तू मेरे कल दा सुकून ते अज्ज दा शुक्र। इसके अलावा नूपुर ने अपनी वेडिंग डेट 11 जनवरी 2026 को भी लिखा है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :