Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Dhurandhar की सफलता की वजह से Ranveer Singh ने नहीं छोड़ी Don 3, सामने आई असल वजह

Dhurandhar की सफलता की वजह से Ranveer Singh ने नहीं छोड़ी Don 3, सामने आई असल वजह


फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में अफवाहें थीं कि रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' की सफलता के बाद फिल्म छोड़ दी है। ह ...और पढ़ें




रणवीर सिंह ने छोड़ी डॉन 3 (फोटो-इंस्टाग्राम)


फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) काफी समय से चर्चा में है। काफी समय से इसकी शूटिंग को लेकर पंगेबाजी चल रही है। कभी एक्ट्रेस नहीं मिल रही तो कभी कुछ यही वजह है कि फरहान अपने इस प्रोजेक्ट को सीरियस नहीं ले रहे। अब धुरंधर की सफलता के बाद ये अफवाह फैल गई कि रणवीर सिंह ने खुद को डॉन 3 से अलग कर लिया है।

रणवीर की तीन फिल्में हुई थीं फ्लॉप

लेकिन अब एक अपडेट से पता चला है कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार,रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' नहीं छोड़ी है, जैसा कि अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इंडिया टुडे ने एक सूत्र के हवाले से कहा,"दरअसल, कहानी बिल्कुल अलग है। सबसे पहले तो, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने उन्हें 'डॉन 3' का प्रस्ताव तब दिया जब उन्होंने तीन बड़ी फ्लॉप फिल्में दी थीं। संजय लीला भंसाली द्वारा 'बैजू बावरा' को बंद करने के बाद भी वे उनके साथ खड़े रहे क्योंकि उस समय उन्हें ज्यादा बिकने वाला अभिनेता नहीं माना जा रहा था।"






एक्टर के लिए सपने जैसा रोल

सूत्र ने आगे कहा, “डॉन 3 सबसे चर्चित फ्रेंचाइज है और रणवीर न सिर्फ शाहरुख खान, बल्कि अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं की जगह ले रहे थे। यह किसी भी अभिनेता के लिए एक सपने जैसा रोल है। फरहान ने धुरंधर की रिलीज से पहले रणवीर पर भरोसा जताया था, इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, “फरहान एकमात्र ऐसे फिल्म निर्माता थे जिन्होंने रणवीर पर भरोसा किया, जबकि बाकी सब पीछे हट गए थे। यह उस समय की बात है जब धुरंधर रिलीज भी नहीं हुई थी।”

क्या है इसका मुख्य कारण?

अफवाहों को और स्पष्ट करते हुए, सूत्र ने पुष्टि की कि रणवीर का फिल्म से बाहर होना धुरंधर की सफलता से संबंधित नहीं है। उन्होंने डॉन 3 को छोड़ने का फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से लिया है। यह निर्माताओं के साथ मांगों को लेकर हुए मतभेदों का परिणाम था,न कि स्वेच्छा से लिया गया फैसला। हालांकि रणवीर सिंह या प्रोडक्शन टीम की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, रणवीर का यूं फिल्म छोड़ना एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जिसमें पहले ही कास्टिंग को लेकर कई सारे बदलाव हो चुके हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]