Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अटल जी की जयंती पर कवर्धा भाजपा कार्यालय में लगी छाया चित्र प्रदर्शनी का उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया शुभारम्भ

अटल जी की जयंती पर कवर्धा भाजपा कार्यालय में लगी छाया चित्र प्रदर्शनी का उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया शुभारम्भ

अटल जी की जयंती पर

अटल जी के विचार युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

अटल जी के विचार युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

अटल जी के विचार युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

अटल जी के विचार युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कवर्धा के भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में उनके जीवनवृतांतों पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी का आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।

  अटल जी के विचार युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

     उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने सिद्धांतों, संवेदनशीलता और दूरदर्शी नेतृत्व के माध्यम से देश को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का सशक्त स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि यह छाया चित्र प्रदर्शनी न केवल अटल जी के राजनीतिक जीवन को दर्शाती है, बल्कि उनके मानवीय दृष्टिकोण और राष्ट्र के प्रति समर्पण को भी प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है।

  अटल जी के विचार युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

       प्रदर्शनी में अटल जी के सार्वजनिक जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों, विकासोन्मुखी निर्णयों, कूटनीतिक उपलब्धियों तथा जनकल्याणकारी पहलों को चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है। आगंतुकों ने प्रदर्शनी को अत्यंत प्रेरणादायी बताते हुए सराहना की।

       इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, श्री राजेंद्र चंद्रवंशी,  सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]