Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पैसा ही नहीं इस वजह से Akshaye Khanna ने छोड़ी Drishyam 3, मेकर्स ने कर दिया साफ मना

पैसा ही नहीं इस वजह से Akshaye Khanna ने छोड़ी Drishyam 3, मेकर्स ने कर दिया साफ मना


दृश्यम 3 (Drishyam 3) की घोषणा के बाद, यह खबर आई है कि अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। उनके बाहर होने के दो मुख्य ...और पढ़ें




अक्षय खन्ना ने क्यों छोड़ी दृश्यम 3 (फोटो-इंस्टाग्राम)

 दृश्यम 3 के मेकर्स ने कुछ समय पहले ही अपनी मच अवेटेड फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। मूवी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर लीड रोल में नजर आए। लेकिन अक्षय खन्ना का नाम इसमें नहीं था जबकि वो इसकी फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।

पार्ट 2 में नजर आए थे एक्टर

अक्षय खन्ना के सितारे जहां इस समय धुरंधर की सफलता की वजह से बुलंदियों पर हैं। वहीं फैंस को उम्मीद थी कि वो दृश्यम पार्ट 3 में भी नजर आएंगे। साल 2022 में आई दृश्यम 2 में उन्हें अपने किरदार के लिए खूब तारीफ मिली थी। हालांकि बाद में जब ये खबर आई कि अक्षय दृश्यम पार्ट 3 का हिस्सा नहीं होंगे तो फैंस में मायूसी छा गई। अब फिल्म छोड़ने की असली वजह सामने आ गई है।






क्या थी अक्षय खन्ना की डिमांड

जानकारी के अनुसार, 'छवा में अक्षय ने खलनायक के रूप में दमदार भूमिका निभाई और धुरंधर में तो उन्होंने पूरी तरह से दर्शकों का दिल जीत लिया। वह इस समय सबसे अधिक मांग वाले अभिनेताओं में से एक बनकर उभरे हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। दृश्यम 3 के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये की मांग की थी।' मेकर्स का मानना है कि ये फीस उनके बजट से बाहर है इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।

मेकर्स ने क्या लिया फैसला

फीस से जुड़े मुद्दे के अलावा एक अन्य मुद्दे पर असहमति थी। एक अन्य सूत्र ने दावा किया कि अक्षय ने अपने ऑन-स्क्रीन लुक में बदलाव का सुझाव दिया था और इस भूमिका के लिए विग पहनने की इच्छा जताई थी। हालांकि, फिल्म निर्माता इस विचार के पक्ष में नहीं थे क्योंकि अभिनेता दृश्यम 2 में बिना विग के नजर आए थे। इस वजह से मेकर्स चाहते थे कि लुक में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]