Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बांग्लादेश में भूकंप से तीन लोगों की मौत, भारत में भी महसूस हुए झटके

बांग्लादेश में भूकंप से तीन लोगों की मौत, भारत में भी महसूस हुए झटके


बंगाल के कई जिलों में सुबह 10:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, जिसके चलते लगभग 17 सेकेंड तक धरती डोलती रही और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण बांग्लादेश में तीन की मौत हो गई।




भूकंप के झटके महसूस होने के बाद बांग्लादेश में घरों से निकले लोग। (फोटो- रॉयटर्स)

 शुक्रवार को कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10.10 बजे यह झटका आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। 17 सेकेंड तक धरती डोली। इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया गया है। बांग्लादेश में भूकंप के कारण तीन लोगों की जान गई है।


जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप 10 KM की गहराई पर आया था।
बांग्लादेश रहा केंद्र, लेकिन बंगाल में भी महसूस हुए झटके

बता दें कि भूकंप का केंद्र भले ही बांग्लादेश रहा हो, लेकिन झटके बंगाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए। कोलकाता और अन्य कई जिलों में लोग दहशत के बाद घरों से बाहर निकल आए।


बांग्लादेश में तीन लोगों की मौत

बांग्लादेश में आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई हैं। पुलिस ने बताया कि कम से कम तीन लोगों की जान गई है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप के कारण इमारतें देर तक डोलती रहीं। ढाका में एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले सदमान साकिब ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा झटका महसूस नहीं किया। हम ऑफिस में थे जब फर्नीचर हिलने लगा। हम सीढ़ियों से उतरकर सड़क पर आए और देखा कि दूसरे लोग पहले से ही सड़क पर थे।

पाकिस्तान में आया था भूकंप

गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह तड़के जोरदार भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह तड़के पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]