Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अगर सीजफायर नहीं हुआ तो...', जेलेंस्की के दौरे से पहले फ्रांस ने पुतिन को दिया अल्टीमेटम

अगर सीजफायर नहीं हुआ तो...', जेलेंस्की के दौरे से पहले फ्रांस ने पुतिन को दिया अल्टीमेटम


Zelenskyy Paris Visit: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से पैरिस में मिलेंगे। दोनों नेता शांति स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर पुतिन यूक्रेन पर कब्जा करने का इरादा छोड़ दें, तो शांति स्थापित हो सकती है, अन्यथा रूस को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।




फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों यूक्रेनियन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात। फोटो- रायटर्स

 रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जल्द ही यूक्रेनियन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने वाले हैं। फ्रांस की राजधानी पैरिस में सोमवार को दोनों की मुलाकात होगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति भवन ने इसकी घोषणा की है, जिसके अनुसार दोनों नेता इस बैठक के दौरान शांति स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जहां एक तरफ जेलेंस्की फ्रांस का रुख करेंगे, तो दूसरी तरफ यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन पहुंचने वाला है।


जेलेंस्की ने हाल ही में अपने शीर्ष सहयोगी एंड्री यरमक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद से ही यूक्रेन में हालात बिगड़ने लगे हैं। यूक्रेन की अंदरुनी सियासत में उथल-पुथल मच गई है।
फ्रांस के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट के अनुसार, शांति वार्ता पर बातचीत करने के लिए हम पैरिस में राष्ट्रपति जेलेंस्की का स्वागत करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर पर बात करते हुए जीन कहते हैं-


अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर कब्जा करके फिर से सवियत साम्राज्य स्थापित करने की मंशा पालना छोड़ दें, तो क्षेत्र में शांति स्थापित हो सकती है।

जीन बैरोट का कहना है, "पुतिन को सीजफायर स्वीकार करना ही होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो रूस को नए प्रतिबंधों के लिए भी तैयार रहना होगा। इससे रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर हो जाएगी और यूरोप भी यूक्रेन को पूरा समर्थन देगा।"



15 दिन में जेलेंस्की का दूसरा फ्रांस दौरा

बता दें कि पिछले 15 दिन में जेलेंस्की का यह दूसरा फ्रांस दौरा है। इससे पहले जेलेंस्की 17 नवंबर को फ्रांस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फ्रांसिसि राष्ट्रपति से मुलाकात करते हुए अगले 10 सालों में 100 राफेल लड़ाकू विमान समेत ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]