Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'वीरू' के जाने से टूट गया 'जय' का दिल, आधी रात में धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

'वीरू' के जाने से टूट गया 'जय' का दिल, आधी रात में धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन


Dharmendra Died: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से सिनेमा जगत में शोक का माहौल बना हुआ है। धर्मेंद्र के जिगरी दोस्त और अभिनेता अमिताभ बच्चन भी ही-मैन के जाने से भावुक हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने 'वीरू' को याद किया है।




शोले के जय वीरू की जोड़ी (फोटो क्रेडिट- एक्स)


 सिनेमा के जय-वीरू के तौर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र को जाना जाता था। फिल्म शोले (Sholay) में इन दोनों ने अपने-अपने किरदारों की ऐसी अमिट छाप छोड़ी, जो 50 सालों बाद भी अमर है। 24 नवंबर 2025 को शोले के जय वीरू की जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए टूट गई है। अभिनेता धर्मेंंद्र (Dharmendra Death) ने सोमवार को 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

धर्मेंद्र की मौत से अमिताभ बच्चन को गहरा सदमा पहुंचा और उनका दिल टूट गया है। अपने वीरू को याद करते हुए जय ने सोशल मीडिया पर एक भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है।

धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए बिग बी

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से सिनेमा जगत में मातम पसरा हुआ है। हर किसी फिल्मी सितारे और प्रशंसक की आंखें नम हैं। इस दौरान आधी रात को अमिताभ बच्चन ने भी धर्म पाजी को याद किया है और दिल को छूने वाला एक ट्वीट अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर किया है। इस ट्वीट में अमिताभ ने लिखा है-






''एक और दिग्गज आज हमें छोड़कर चला गया, रंगमंच का मैदान छोड़कर गया और अपने पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया है, जिसे सहा नहीं जा सकता। धर्म जी, अपने आप में महानता की मिसाल, जो न सिर्फ अपनी मजबूत शारीरक बनावट ही नहीं, बल्कि दिल की विशालता और सबसे प्यारी सादगी के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे। आप अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जिसने सिनेमा जगत को महकाया। स्वभाव के प्रति सच्चाई पर डटे रहना, दशक दर दशक बदलते गए, लेकिन बिनी किसी विवाद के करियर में शानदार तरीके से आगे बढ़े। हर किसी में बदलाव आया, लेकिन आप में नहीं। आपकी प्यारी मुस्कान, आकर्षण और गर्मजोशी दूर-दूर तक फैली हुई थी। हमारे आस-पास की हवा खाली है, एक खालीपन जो हमेशा खाली रहेगा।''


इस तरह से 83 साल के अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को याद कर अपने दिल की बात लिखी और हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शोले के लिए याद किए जाएंगे धर्मेंद्र

6 दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। लेकिन निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म शोले के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। जिस तरह से उन्होंने वीरू के किरदार का अदा किया था, वह फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]