Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

‘चौंकना मत अगर दोनों…’, Rohit-Virat को मिला Sunil Gavaskar का साथ; दूसरे वनडे से पहले दे दिया बड़ा बयान

‘चौंकना मत अगर दोनों…’, Rohit-Virat को मिला Sunil Gavaskar का साथ; दूसरे वनडे से पहले दे दिया बड़ा बयान


Sunil Gavaskar on Rohit-Virat: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 महीने बाद वापसी करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, रोहित ने 8 और कोहली ने 0 रन बनाए। हालांकि, सुनील गावस्कर ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उछालभरी पिच पर लंबे अंतराल के बाद खेलना मुश्किल होता है, और आने वाले मैचों में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।


Rohit-Virat को मिला Sunil Gavaskar का साथ

HIGHLIGHTS

IND vs AUS: पर्थ में रोहित-कोहली की वापसी रही फीकी


IND vs AUS: रोहित 8 रन तो कोहली अपना खाता तक नहीं खोल सके


IND vs AUS: विराट-रोहित को मिला सुनील गावस्कर का सपोर्ट


 Sunil Gavaskar on Rohit-Virat: पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में भारत के लिए लगभग सात महीने बाद पहला मैच खेला। लेकिन दोनों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। रोहित ने केवल 8 रन बनाए और कोहली शून्य पर आउट हो गए।


भारतीय फैंस को इस दिग्गज जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों लय से बाहर दिखे। हालांकि, इस नाकामी के बावजूद पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो मैचों में इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।


Sunil Gavaskar ने क्या कहा?

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया की सबसे उछालभरी पिच पर खेल रहे थे। और यह आसान नहीं होता, खासकर उनके लिए जो कुछ महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। यहां तक कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे नियमित खिलाड़ी भी संघर्ष करते नजर आए।


गावस्कर ने आगे कहा,


भारत अभी भी एक बहुत ही मजबूत टीम है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जैसी बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं। अगली दो पारियों में रोहित और कोहली से बड़ा स्कोर करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। जैसे-जैसे वे ज्यादा खेलेंगे, नेट्स में समय बिताएंगे, और थ्रोडाउन लेंगे। भले ही वह 22 की जगह 20 गज से हों, वे जल्दी अपनी लय वापस पा लेंगे। और जब ये रन बनाने लगेंगे, तो भारत का स्कोर 300 या उससे ज्यादा पहुंचना तय है।
-


सुनील गावस्कर
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]