Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IMDB 2025 की मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में शामिल हुईं ये 25 भारतीय फिल्में, छावा और पठान को नहीं मिली जगह

IMDB 2025 की मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में शामिल हुईं ये 25 भारतीय फिल्में, छावा और पठान को नहीं मिली जगह

IMDB 2025 Most Popular Movies मूवी वेबसाइट आईएमडीबी ने हाल ही में मोस्ट 2000 से 2025 तक की मोस्ट पॉपुलर एक्टर की लिस्ट से उन फिल्मों की लिस्ट शेयर की है जिन्हें 25 सालों में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया गया है। इस लिस्ट में छावा और पठान तो अपनी जगह नहीं बना पाए लेकिन 2025 की इस मूवी ने जगह बना ली।


IMDB 2025 की मोस्ट पॉपुलर 25 फिल्में/ फोटो- IMDB

HIGHLIGHTS25 सालों में इन फिल्मों को किया गया सबसे ज्यादा पसंद
छावा और पठान नहीं हैं पॉपुलर मूवीज की लिस्ट में शामिल
कौन से एक्टर की फिल्मों को 25 साल में मिला सबसे ज्यादा प्यार?

 आईएमडीबी ने हाल ही में मोस्ट पॉपुलर फिल्मों और एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 1 जनवरी 2000 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक के बीच रिलीज हुई उन फिल्मों को रखा गया है, जिन्हें ऑडियंस ने पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा देखा है और पसंद क्या है।


आईएमडीबी ने उन्हें उनके पेज व्यूज के हिसाब से रैंक किया है। यह रिपोर्ट 130 फिल्मों पर आधारित है, जिनमें हर साल रिलीज हुई पांच फिल्में शामिल हैं, जिन्हें डेटासेट कहा जाता है। आईएमडीबी ने इस लिस्ट में उन फिल्मों के बारे में भी बताया जिनकी पिछले पांच सालों में imdb पर वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी बिल्कुल भी कम नहीं हुई। किस एक्टर की सबसे ज्यादा फिल्मों के सिर आईएमडीबी 2025 की मोस्ट पॉपुलर फिल्म का ताज सजा और कौन बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कारोबार के बावजूद इस लिस्ट में शामिल होने से चूक गईं चलिए देखते हैं।


इस एक्टर की फिल्में हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर

आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा जिस अभिनेता की फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है, उसमें बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान की सबसे ज्यादा फिल्में हैं। 90 से 2010 तक शाह रुख खान का हिंदी सिनेमा में बोलबाला रहा है, वह जो भी फिल्म लाए वह आज Gen-Z की भी फेवरेट हैं।






शाह रुख खान की टोटल 7 फिल्मों ने टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में पिछले 25 सालों में किन फिल्मों ने दुनियाभर की ऑडियंस के दिलों पर राज कर IMDB मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है, चलिए देखते हैं:



ये हैं 25 सालों की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट:
2000 मोहब्बतें
2001 कभी खुशी कभी गम
2002 देवदास
2003 कल हो ना हो
2004 वीर-जारा
2005 ब्लैक
2006 धूम 2
2007 तारे जमीन पर
2008 रब ने बना दी जोड़ी
2009 3 इडियट्स
2010 माई नेम इज खान
2011 जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
2012 गैंग्स ऑफ वासेपुर
2013 द लंचबॉक्स
2014 पीके
2015 बाहुबली: द बिगिनिंग
2016 दंगल
2017 बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
2018 केजीएफ: चैप्टर 1
2019 दिल बेचारा
2020 पुष्पा: द राइज
2021 केजीएफ: चैप्टर 2
2022 एनिमल
2023 पुष्पा 2: द रूल
2024 एनिमल
2025 सैयारा

पांच साल तक आईएमडीबी पर बनी रही पॉपुलैरिटी

आईएमडीबी ने अपनी इस लिस्ट में उन भारतीय फिल्मों के बारे में भी बताया, जिनकी पेज व्यूज के आधार पर पांच साल बाद भी IMDB पर लोकप्रियता बनी रही। हालांकि, इस लिस्ट में केवल 2020 से पहले रिलीज हुई फिल्में शामिल हैं, जिनमें अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर सबसे ऊपर है, जिन्हें पांच साल बाद भी लोग लगातार टीवी और ओटीटी पर देख रहे हैं।






इसके अलावा IMDB पर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली फिल्मों में विरुमंडी, बैंगलोर डेज, मसान,प्रेमम, बरेली की बर्फी और रत्सासन शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि विक्की कौशल की 750 करोड़ रुपए कमाकर 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'छावा' मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई और उसे सैयारा ने पीछे छोड़ दिया। वहीं शाह रुख खान की जवान और पठान भी 'एनिमल' से पॉपुलैरिटी के मामले में हार गई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]