Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अफगानिस्तान से पिटने के बाद भी नहीं सुधर रहा पाक, अब भारत को लेकर दिया विवादित बयान

अफगानिस्तान से पिटने के बाद भी नहीं सुधर रहा पाक, अब भारत को लेकर दिया विवादित बयान


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटों का अस्थायी युद्धविराम जारी है। इस बीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर सीमा पर 'गंदा खेल' खेलने का आरोप लगाया है।




ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री। (फाइल फोटो)

 पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटों का युद्ध विराम जारी है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच 8 अक्टूबर को संघर्ष शुरू हुआ था। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस युद्ध पर भारत को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है।


दरअसल, एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान पाक के रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर भारत गंदा खेल खेल सकता है। इस दौरान पाक के रक्षा मंत्री ने दावा किया कि उनका देश हर परिस्थिति के लिए तैयार है।



ख्वाजा आसिफ ने की विवादित टिप्पणी

बता दें कि एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान ख्वाजा आसिफ बॉर्डर पर भारत की उकसावे की कार्रवाई की संभावना के बारे में बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि ऐसी संभावनाएं काफी ज्यादा हैं।


इस साक्षात्कार के दौरान एंकर ने सवाल किया कि क्या अगर टू-फ्रंट वॉर छिड़ जाता है, तो क्या आपने इससे निपटने के तरीके पर प्रधानमंत्री के साथ कोई मीटिंग की है?

इस सवाल के जवाब में आसिफ ने कहा कि हां, स्ट्रैटजी तैयार है। मैं उन पर पब्लिकली बात नहीं कर सकता, लेकिन हम किसी भी हालात के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं।
पहले भी आसिफ कर चुके हैं ऐसी टिप्पणी

गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच छिड़े युद्ध के बाद से ही पाक भारत पर कई आरोप लगा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत की तरफ से प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया था।


बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में जियो न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अपने देश के आतंकी अतीत को नजरअंदाज करते हुए कहा था कि मुझे शक है कि सीजफायर चलेगा, क्योंकि अफगानिस्तान के फैसले भारत स्पॉन्सर कर रहा है। इतना ही नहीं पाक के रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि अभी काबुल दिल्ली के लिए एक प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान संघर्ष पर भारत का बयान

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान संघर्ष पर भारत का रुख साफ किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस संघर्ष को लेकर तीन बातें साफ हैं। एक, पाकिस्तान टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन को पनाह देता है और टेररिस्ट एक्टिविटी को स्पॉन्सर करता है। दूसरी बात अपनी अंदरूनी नाकामियों के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। वहीं, तीसरी बात पाकिस्तान इस बात से नाराज है कि अफगानिस्तान अपने इलाकों पर सॉवरनिटी का इस्तेमाल कर रहा है। भारत अफगानिस्तान की सॉवरनिटी, टेरिटोरियल इंटीग्रिटी और आजादी के लिए पूरी तरह कमिटेड है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]