मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में पूर्व विधायक स्व. श्री तिवारी को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में पूर्व विधायक स्व. श्री तिवारी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सतना पहुंचकर पूर्व विधायक स्व श्री शंकरलाल तिवारी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने टाउन हाल सतना में श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री तिवारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. श्री तिवारी बहुत ही कर्मठ और जनता के कल्याण के लिए सदैव संघर्ष करने वाले जनप्रतिनिधि थे। श्री तिवारी ने सदैव गरीबों की आवाज बुलंद की। उनके देहावसान से अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से उनकी पवित्र आत्मा की शांति के लिए कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. श्री तिवारी के पैतृक आवास जाकर उनके परिजन से भेंट की। मुख्यमंत्री ने परिजन को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घडी में हम सब परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री गणेश सिंह, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, स्पीकर नगर निगम श्री राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक और दिवंगत श्री तिवारी के परिजन उपस्थित रहे।
Post A Comment
No comments :