Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पाकिस्‍तान से नहीं खेला भारत तो हो गई इंटरनेशनल बेइज्‍जती, बौखलाकर PCB ने लिया बड़ा फैसला

पाकिस्‍तान से नहीं खेला भारत तो हो गई इंटरनेशनल बेइज्‍जती, बौखलाकर PCB ने लिया बड़ा फैसला

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल में आज पाकिस्तान चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच टक्‍कर होगी। सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान का सामना भारतीय चैंपिंयस से होना था। भारतीय प्‍लेयर्स ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। ऐसे में पाकिस्‍तान टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई। लीग स्‍टेज में भी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान से मैच नहीं खेला था।

आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला। इमेज- एक्‍स


 वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का फाइनल आज पाकिस्तान चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच लंदन में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान टीम की टक्‍कर भारतीय चैंपिंयस से होनी थी।

हालांकि, भारतीय प्‍लेयर्स ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। ऐसे में पाकिस्‍तान टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई। लीग स्‍टेज में भी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान से मैच नहीं खेला था। पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब चल रहे हैं।

भारत ने कोई मैच नहीं खेला

इस घटना से पाकिस्‍तान की इंटरनेशनल बेइज्‍जती हो गई। ऐसे में बौखलाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों पर देश के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में चल रही WCL को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बताकर प्रचारित किए जाने के बाद, पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीग में देश के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है।

बैठक में लिया गया फैसला

रिपोर्ट के अनुसार, "गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। उच्च-स्तरीय अधिकारियों का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों द्वारा WCL के दूसरे सीजन में पाकिस्तान के साथ दो बार खेलने से इनकार करना देश के नाम को ठेस पहुंचाता है।"

भविष्य में किसी भी निजी संस्था को निजी लीग के लिए देश के नाम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौजूदा पाकिस्तान लीजेंड्स टीम को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने की अनुमति दी जाएगी।

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्ट में कहा गया, "अगर कोई निजी संगठन पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर पीसीबी को लगता है कि लीग और संगठन की प्रामाणिकता विश्वसनीय है, तो उसे क्रिकेट आयोजनों में इसके इस्तेमाल की अनुमति देने का पूरा अधिकार है।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]