Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

डेटिंग ऐप पर क्या कर रहे हैं Karan Kundra? कहीं तेजस्वी प्रकाश के साथ बिगड़ तो नहीं गया रिश्ता

डेटिंग ऐप पर क्या कर रहे हैं Karan Kundra? कहीं तेजस्वी प्रकाश के साथ बिगड़ तो नहीं गया रिश्ता

डेटिंग ऐप बंबल पर करण कुंद्रा (Karan Kundra) की प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसने फैंस के मन में काफी सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस के मन में ये बात आ रही है कि तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में होते हुए एक्टर यहां क्या कर रहे हैं।


करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश कर रहे डेट (फोटो-इंस्टाग्राम)

 पॉपुलर टीवी एक्टर और लाफ्टर शेफ 2 के विनर करण कुंद्रा आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा एक्टर पर्सनल रीजन्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। पहले ये खबर आई थी कि तेजस्वी प्रकाश के साथ करण का ब्रेकअप हो चुका है। इसके बाद एक्टर ने एक फोटो पोस्ट करके ट्रोलर्स के मुंह पर ताला लगा दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

अब एक बार फिर करण के पर्सनल रिलेशन सोशल मीडिया पर बातचीत का विषय बन गए हैं। दरअसल उनकी प्रोफाइल बंबल पर दिखी जिसे एक यूजर ने स्पॉट किया। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी इस प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे यह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।


तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं करण

वायरल स्क्रीनशॉट में करण बेज रंग की टी-शर्ट और जींस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी उम्र भी 40 साल लिखी हुई है। इसने तुरंत प्रशंसकों का ध्यान खींचा, क्योंकि अभिनेता वर्तमान में बिग बॉस 15 की अपनी को-कंटेस्टेंट और अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में हैं।



अनुषा दांडेकर को कर चुके हैं डेट

ये कहानी और भी दिलचस्प इसलिए हैं क्योंकि करण का बंबल से पुराना रिश्ता है। दरअसल जब करण अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे थे तब वो इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर थे। इस रिश्ते ने अटकलों को हवा दी है कि वायरल प्रोफाइल शायद उस कैंपेन से जुड़ी कोई पुरानी प्रोफाइल हो सकती है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ये हाल ही कि किसी एक्टिविटी से जुड़ी हो सकती है।

रेडिट पर स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद, कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि तेजस्वी के साथ कमिटेड होने के बावजूद करण डेटिंग ऐप पर कैसे हो सकते हैं, जबकि कुछ ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है।



यूजर्स कर रहे अलग-अलग सवाल

एक रेडिट यूजर ने लिखा ये तस्वीरें एडिट हो सकती हैं जबकि एक अन्य ने दावा किया कि प्रोफाइल नकली लग रही है। अभी तक करण ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उनकी और तेजस्वी की लोकप्रियता और फैन फॉलोविंग की वजह से कथित डेटिंग ऐप प्रोफाइल और भी ज्यादा वायरल हो रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]