Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कानूनी पचड़े में फंस गई Jolly LLB 3, कोर्ट में जज का मामू बोलना Akshay Kumar और अरशद वारसी को पड़ा भारी?

 कानूनी पचड़े में फंस गई Jolly LLB 3, कोर्ट में जज का मामू बोलना Akshay Kumar और अरशद वारसी को पड़ा भारी?


Jolly LLB 3 Controversy बॉलीवुड फिल्मों का कानून पचड़ों में फंसने का मामला नया नहीं है। इस कड़ी में अब नया नाम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 का शामिल हो रहा है। रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है।

जॉली एलएलबी 3 का मामला (फोटो क्रेडिट- एक्स)

HIGHLIGHTSजॉली एलएलबी 3 को लेकर छिड़ा विवाद
इस शहर में फिल्ममेकर्स के खिलाफ शिकायत
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की है मूवी


। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। कोर्ट रूम ड्रामा इस मूवी का टीजर देखने के फैंस की एक्साइटमेंट पहले से ही बढ़ गई है। लेकिन रिलीज से पहले ही जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) अब कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही है।


खबर है कि मूवी के मेकर्स की खिलाफ पुणे में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है और उन्हें समन भेजा गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
क्या है पूरा विवाद

हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का लेटेस्ट टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया। जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ-साथ मूवी में जज सुंदर लाल त्रिपाठी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सौरभ शुक्ला की झलक देखने को मिली थी। टीजर में दिखाए गए एक सीन में अरशद और अक्षय जज साहब को मामू बोलते हुए नजर आते हैं। अब इस मामले को लेकर पुणे के वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है।




फोटो क्रेडिट- एक्स

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने अपने शिकायत में बताया है कि जॉली एलएलबी 3 के मेकर्स ने इस कानूनी पेशे को फिल्म में मजाकिया ढंग से पेश किया है। साथ ही कोर्ट रूम की गरिमा को गलत तरीके से पेश किया है। कोई वकील एक जज को भरे कोर्ट में मामू कैसे बुला सकता है। वकालत कानूनी क्षेत्र का एक बड़ा पेशा है और उसकी मर्यादा का इस तरह से मजाक उड़ाना अनुचित है। बेशक ये एक फिक्शन फिल्म है, लेकिन जुडीश्यरी सिस्टम का पूरे तौर पर अपमान दिख रहा है।


फोटो क्रेडिट- एक्स

इस पेटीशन के जॉली एलएलबी 3 के कलाकार और निर्माताओं को समन भी भेजा गया है। साथ ही मामले की सुनवाई की तारीख 28 अगस्त रखी गई है। जिसमें जॉली एलएलबी 3 के मेकर्स को मौजूद रहने का आदेश दिया है।

कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3

टीजर रिलीज के बाद अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 19 सितंबर को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है, लेकिन इस कानूनी विवाद के बाद मामला गंभीर हो गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]