Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की जेल में बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती


श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की जेल में बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में हिरासत में लिया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें गंभीर डिहाइड्रेशन की शिकायत थी और डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के चलते निगरानी में रखा गया है। जेल में मेडिकल सुविधाएं नाकाफी होने के कारण उन्हें अस्पताल भेजा गया।


श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल को सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में हिरासत में लिया गया था।


 श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात उन्हें सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में हिरासत में लिया गया था।


कोर्ट ने विदेश यात्रा के लिए सरकारी फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल रुक्शन बेल्लाना ने बताया कि विक्रमसिंघे को गंभीर डिहाइड्रेशन की शिकायत थी। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें गंभीर डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के चलते निगरानी में रखा गया है।


जेल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

विक्रमसिंघे को शुक्रवार रात कोलंबो की न्यू मैगजीन जेल में रखा गया था, लेकिन जेल के मेडिकल सुविधाओं के नाकाफी होने के कारण उन्हें सरकारी अस्पताल में भेजा गया।

एक जेल प्रवक्ता ने बताया कि उनकी हालत बिगड़ने पर तुरंत यह कदम उठाया गया। इससे पहले, विपक्षी नेताओं ने जेल में उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि वे डटकर मुकदमे का जवाब देंगे।



विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार को डर है कि विक्रमसिंघे दोबारा सत्ता में आ सकते हैं, इसलिए उन्हें जेल में डाला गया।

समगी जन बालवेगया (SJB) पार्टी के सांसद नलिन बंडारा ने जेल के बाहर पत्रकारों से कहा, "पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि हमें नई सरकार के जुल्म के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]