Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

घर में ही घिरे ट्रंप, अब अमेरिकी अर्थशास्त्री ने भी बता दिया भारत में कितना है दम

घर में ही घिरे ट्रंप, अब अमेरिकी अर्थशास्त्री ने भी बता दिया भारत में कितना है दम

प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने भारत पर टैरिफ लगाने के वाशिंगटन के फैसले को सबसे मूर्खतापूर्ण रणनीतिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे ब्रिक्स देशों के बीच रातोंरात मेलजोल बढ़ गया जो पहले कभी नहीं हुआ था। सैक्स ने ट्रंप के पूर्व व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की भी आलोचना की और उन्हें सबसे अयोग्य पीएचडी कहा। उनके अनुसार यह कदम अमेरिका-भारत के संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है

अमेरिकी अर्थशास्त्री ने कहा कि ये टैरिफ आत्मघाती हैं। (फाइल फोटो)

 अमेरिका और भारत के बीच अभूतपूर्व व्यापारिक और राजनयिक रिश्तों में तल्खी के बाद अब दुनिया ट्रंप के फैसलों की निंदा कर रही है। दोनों देशों के बीच लगातार सर्द होते रिश्ते का ठीकरा भी ट्रंप के सिर फोड़ा जा रहा है।


प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने भारत पर टैरिफ लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे अमेरिकी विदेश नीति का सबसे मूर्खतापूर्ण रणनीतिक कदम बताया है।



सैक्स ने तर्क दिया कि ये टैरिफ आत्मघाती हैं और ऐसे वक्त में जब वैश्विक गठबंधन पहले से ही तनाव झेलता रहा है, एशिया में अमेरिका के सबसे अहम रिश्तों में से एक को नुकसान पहुंचाने का जोखिम पैदा करते हैं।


सैक्स ने टैरिफ को काम बिगाड़ने वाला बताया

क्रिस्टल बॉल और सागर एनजेटी के ब्रेकिंग पॉइंट्स शो में एक इंटरव्यू सैक्स ने कहा, "भारत पर ये टैरिफ रणनीति नहीं, बल्कि बना बनाया काम बिगाड़ने वाला है। यह अमेरिकी विदेश नीति का सबसे मूर्खतापूर्ण रणनीतिक कदम है।"

दशकों तक दुनिया भर की कई सरकारों के आर्थिक सलाह देने वाले जेफरी ने कहा ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का जिक्र करते हुए कहा, "भारत पर 25% का पेनल्टी टैरिफ लगाने से ब्रिक्स देशों के बीच रातोंरात मेलजोल बढ़ गया, इन देशों में एकता इतना बढ़ा जैसा पहले कभी नहीं हुआ था।"

ट्रंप की वजह से ब्रिक्स देशों में आई अभूतपूर्व एकता

उन्होंने आगे कहा कि 24 से 48 घंटों के भीतर, इन देशों के बीच फोन कॉल्स की बाढ़ आ गई। इससे इन देशों के बीच रिश्ते इस कदर मजबूत हुए कि अमेरिका के रणनीतिक हितों के खिलाफ काम किया गया।

अमेरिकी अर्थशास्त्री और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सैक्स ने ट्रंप के पूर्व व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की भी आलोचना की है।

जेफरी सैक्स ने कहा, "शायद मेरे पूर्व विभाग द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अयोग्य पीएचडी" कहा है। उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की है, लेकिन जाहिर है उन्होंने कुछ भी नहीं सीखा।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]