Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

इंडिया टूर पर आएंगे पॉप स्टार Akon, किन शहरों में करेंगे परफॉर्म चेक करें पूरी डिटेल

इंडिया टूर पर आएंगे पॉप स्टार Akon, किन शहरों में करेंगे परफॉर्म चेक करें पूरी डिटेल

एकॉन बहुत जल्द इंडिया टूर पर आ रहे हैं। सिंगर ने शाह रुख खान की फिल्म रा वन में छम्मक छल्लो गाना गाया था जिसके बाद भारत में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। अब रैपर देश के कई प्रमुख शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं। इसके टिकट आप जोमैटो से प्राप्त कर सकते हैं।

एकॉन का इंडिया टूर कब करेंगे परफॉर्म (फोटो-इंस्टाग्राम)


 पॉप सेंसेशन एकॉन (Akon) के फैंस के लिए खुशखबरी है। सिंगर और रैपर भारत में अपने तीन दिनों के दौरे पर आने वाले हैं। बता दें कि ग्रैमी पुरस्कार अवॉर्ड विनर की भारत में काफी ज्यादा लोकप्रियता है और फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं।


कहां पर मिलेंगे टूर के टिकट

उन्होंने शाह रुख खान और करीना कपूर स्टारर रा वन में 'छम्मक छल्लो' जैसे चार्टबस्टर गाने गाए और इसी के साथ भारत में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग हो गई। 'लोनली' हिटमेकर के टूर को मनोरंजन एजेंसी व्हाइट फॉक्स द्वारा संचालित और परसेप्ट लाइव द्वारा को-प्रोड्यूस किया जा रहा है। टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध होंगे।





एकॉन के दौरे की घोषणा करते हुए, डिस्ट्रिक्ट अपडेट्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, "यह ऑफिशियल हो चुका है, यह हो रहा है! धमाकेदार गानों के साथ वापसी, बैक ऑन टूर - ग्लोबल आइकन akon इस नवंबर में भारत लौट रहे हैं।"


टूर के हिसाब से एकॉन 9 नवंबर को दिल्ली में, 14 नवंबर को बेंगलुरु में और 16 नवंबर को मुंबई में परफॉर्म करेंगे। एचएसबीसी कार्डधारकों को 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे से ही प्रवेश मिल जाएगा और सामान्य बिक्री 10 अगस्त को रात 10 बजे से शुरू होगी, जो विशेष रूप से डिस्ट्रिक्ट ब्वॉय जोमैटो पर होगी।

भारत दौरे से पहले अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए, एकॉन ने कहा, "भारत ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है। यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। यहां की ऊर्जा, संस्कृति, प्रशंसक... सब कुछ एक अलग ही लेवल का है। मैं वापस आकर और आप सभी के लिए लाइव परफॉर्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह दौरा कुछ खास होने वाला है। आइए मिलकर इतिहास रचें!"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]