इससे एकतरफा मैच नहीं हो सकता! 5 गेंदों में जीत लिया 50 ओवर का मुकाबला; 7 बल्लेबाजों ने दिया अंडा; बैटर से ज्यादा रन एक्स्ट्रा से बने
इससे एकतरफा मैच नहीं हो सकता! 5 गेंदों में जीत लिया 50 ओवर का मुकाबला; 7 बल्लेबाजों ने दिया अंडा; बैटर से ज्यादा रन एक्स्ट्रा से बने
ICC Mens U19 Cricket World Cup Americas Qualifier 2025 कनाडा और अर्जेंटीना के बीच गजब का एकतरफा मैच देखने को मिला। आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर 2025 में कनाडा अंडर-19 ने अर्जेंटीना अंडर-19 को मात दी। कनाडा अंडर-19 ने रविवार को जॉर्जिया में आईसीसी में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर के चौथे मैच में अर्जेंटीना अंडर-19 को 10 विकेट से मात दी।
गजब का एकतरफा मैच हुआ। एमेज- एक्स
क्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर कई एकतरफा मुकाबले देखें होंगे, लेकिन इस बार ऐसा मैच देखे को मिला जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की होगी। यह मैच कनाडा और अर्जेंटीना के बीच हुआ। आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर 2025 में कनाडा अंडर-19 ने अर्जेंटीना अंडर-19 को धूल चटाई।
कनाडा अंडर-19 ने रविवार को जॉर्जिया में आईसीसी में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर के चौथे मैच में अर्जेंटीना अंडर-19 को 10 विकेट से हराया। 50 ओवर के इस मैच को कनाडा ने 5 गेंदों में ही जीत लिया।
23 रन पर सिमटी टीम
परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (ग्राउंड 2) में अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 19.4 ओवर में 23 रन पर आउट हो गई। शुरुआती झटकों से पारी कभी उबर नहीं पाई और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। सात बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
वहीं 7 रन एक्स्ट्रा से बने। जिसका पारी में उनका योगदान सर्वाधिक रहा। तेज गेंदबाज जगमनदीप पॉल ने शानदार स्पेल गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवर में सात रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। पॉल ने 3 ओवर मेडन किए। अन्य गेंदबाजों ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
जीत के लिए चाहिए थे 24 रन
कनाडा टीम को जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी। टीम में भी मैच जीतने में जरा भी देरी नहीं की। सलामी बल्लेबाज धर्म पटेल ने पारी की पहली गेंद पर एक रन लिया, जिसके बाद कप्तान युवराज समरा ने फ्रांज बूर की अगली चार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर चौके जड़े। बूर ने इस ओवर में तीन वाइड भी दीं जिससे कनाडा ने 49.1 ओवर और 295 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
रिकॉर्ड टूट सकता था
इस मैच को यूथ वनडे का दर्जा नहीं मिला था। अगर यह आधिकारिक यूथ वनडे होता, तो यह शेष ओवरों के हिसाब से सबसे तेज रन चेज के रिकॉर्ड को चुनौती देता। यह रिकॉर्ड वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के नाम है, जिसने 2004 के अंडर-19 विश्व कप में स्कॉटलैंड के 22 रनों का पीछा 3.5 ओवर में किया था।
कनाडा मजबूत स्थिति में
कनाडा अमेरिका क्वालीफायर में मजबूत स्थिति में है। इस प्रतियोगिता में अर्जेंटीना, बरमूडा, कनाडा और मेजबान अमेरिका शामिल हैं। प्रत्येक टीम डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से दो बार खेलेगी। टॉप पर रहने वाली टीम 2026 आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अमेरिका क्षेत्र का एकमात्र स्थान सुनिश्चित करेगी।
ICC Mens U19 Cricket World Cup Americas Qualifier 2025 कनाडा और अर्जेंटीना के बीच गजब का एकतरफा मैच देखने को मिला। आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर 2025 में कनाडा अंडर-19 ने अर्जेंटीना अंडर-19 को मात दी। कनाडा अंडर-19 ने रविवार को जॉर्जिया में आईसीसी में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर के चौथे मैच में अर्जेंटीना अंडर-19 को 10 विकेट से मात दी।
गजब का एकतरफा मैच हुआ। एमेज- एक्सक्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर कई एकतरफा मुकाबले देखें होंगे, लेकिन इस बार ऐसा मैच देखे को मिला जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की होगी। यह मैच कनाडा और अर्जेंटीना के बीच हुआ। आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर 2025 में कनाडा अंडर-19 ने अर्जेंटीना अंडर-19 को धूल चटाई।
कनाडा अंडर-19 ने रविवार को जॉर्जिया में आईसीसी में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर के चौथे मैच में अर्जेंटीना अंडर-19 को 10 विकेट से हराया। 50 ओवर के इस मैच को कनाडा ने 5 गेंदों में ही जीत लिया।
23 रन पर सिमटी टीम
परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (ग्राउंड 2) में अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 19.4 ओवर में 23 रन पर आउट हो गई। शुरुआती झटकों से पारी कभी उबर नहीं पाई और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। सात बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
वहीं 7 रन एक्स्ट्रा से बने। जिसका पारी में उनका योगदान सर्वाधिक रहा। तेज गेंदबाज जगमनदीप पॉल ने शानदार स्पेल गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवर में सात रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। पॉल ने 3 ओवर मेडन किए। अन्य गेंदबाजों ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
जीत के लिए चाहिए थे 24 रन
कनाडा टीम को जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी। टीम में भी मैच जीतने में जरा भी देरी नहीं की। सलामी बल्लेबाज धर्म पटेल ने पारी की पहली गेंद पर एक रन लिया, जिसके बाद कप्तान युवराज समरा ने फ्रांज बूर की अगली चार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर चौके जड़े। बूर ने इस ओवर में तीन वाइड भी दीं जिससे कनाडा ने 49.1 ओवर और 295 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
रिकॉर्ड टूट सकता था
इस मैच को यूथ वनडे का दर्जा नहीं मिला था। अगर यह आधिकारिक यूथ वनडे होता, तो यह शेष ओवरों के हिसाब से सबसे तेज रन चेज के रिकॉर्ड को चुनौती देता। यह रिकॉर्ड वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के नाम है, जिसने 2004 के अंडर-19 विश्व कप में स्कॉटलैंड के 22 रनों का पीछा 3.5 ओवर में किया था।
कनाडा मजबूत स्थिति में
कनाडा अमेरिका क्वालीफायर में मजबूत स्थिति में है। इस प्रतियोगिता में अर्जेंटीना, बरमूडा, कनाडा और मेजबान अमेरिका शामिल हैं। प्रत्येक टीम डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से दो बार खेलेगी। टॉप पर रहने वाली टीम 2026 आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अमेरिका क्षेत्र का एकमात्र स्थान सुनिश्चित करेगी।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :