Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दोस्त कभी पाबंदियां नहीं लगाते', रूस-भारत के 'ब्रो कोड' ने ट्रंप को दिया 440 वोल्ट का झटका

दोस्त कभी पाबंदियां नहीं लगाते', रूस-भारत के 'ब्रो कोड' ने ट्रंप को दिया 440 वोल्ट का झटका

रूसी राजनयिक रोमन बाबुश्किन ने कहा कि भारत पर रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए अमेरिका का दबाव अनुचित है। उन्होंने विश्वास जताया कि बाहरी दबाव के बावजूद भारत-रूस ऊर्जा सहयोग जारी रहेगा। बाबुश्किन ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों पर कहा कि ये प्रतिबंध लगाने वालों पर ही असर डालते हैं। उन्होंने कहा कि रूस भारत को कच्चे तेल की सप्लाई जारी रखेगा।


रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी। (फाइल फोटो)


 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच रूस का बड़ा बयान सामने आया है। एक वरिष्ठ राजनयिक ने बुधवार को कहा कि रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए भारत पर अमेरिका का दबाव "अनुचित" है।

रूसी मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने कहा, हमें विश्वास है कि बाहरी दबाव के बावजूद भारत-रूस ऊर्जा सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह भारत के लिए एक "चुनौतीपूर्ण" स्थिति है और हमें नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों पर "भरोसा" है।



'प्रतिबंध उन्हीं पर प्रहार कर रहे, जो इन्हें लगा रहे'

रूस के खिलाफ पश्चिमी दंडात्मक उपायों के संदर्भ में बाबुश्किन ने कहा कि प्रतिबंध उन लोगों पर प्रहार कर रहे हैं जो इन्हें लगा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक उथल-पुथल के बीच स्थिरता लाने वाली ताकत के रूप में ब्रिक्स की भूमिका बढ़ेगी।

'दोस्त कभी पाबंदियां नहीं लगाते'

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने अर्थव्यवस्था को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है, लेकिन ट्रंप को यह ध्यान रखना चाहिए कि दोस्त कभी पाबंदियां नहीं लगाते हैं। खासतौर पर रूस तो कभी इस तरह की पाबंदियां नहीं लगाएगा।




बाबुश्किन ने कहा कि भारत और रूस हमेशा कठिन समय में भी सहयोगी बने रहे हैं। हम भारत को कच्चे तेल की सप्लाई जारी रखेंगे और इसके लिए मेकेनिज्म भी तैयार कर रखा है।
रूस की ओर से बबुश्किन ने क्या-क्या कहा?

भारत स्थित रूसी दूतावास के प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने कहा, "अगर पश्चिमी देश आपकी आलोचना करते हैं तो इसका मतलब है कि आप सब कुछ सही कर रहे हैं... हमें इसकी उम्मीद नहीं है (भारत की ओर भारत से तेल खरीदना बंद करने की)। हम भारत के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से परिचित हैं। यही वह सच्ची रणनीतिक साझेदारी है जिसका हम आनंद ले रहे हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, चुनौतियों के दौरान भी, हम किसी भी समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


उन्होंने आगे कह, "राष्ट्रपति पुतिन की ओर से हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी को यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी साझा करने और समझाने के लिए किए गए फोन कॉल का अर्थ है कि भारत रूस के लिए बहुत मायने रखता है। हम आपसी संतुष्टि के लिए कोई भी समाधान निकालने में सक्षम हैं। हमारी साझेदारी का गहरा होना हमें साथ मिलकर आगे बढ़ने में मदद करेगा।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]