Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

33 साल की एक्ट्रेस को मिला 7 साल बड़े Ram Charan की मां बनने का ऑफर, 'पेड्डी' फिल्म को किया रिजेक्ट

 33 साल की एक्ट्रेस को मिला 7 साल बड़े Ram Charan की मां बनने का ऑफर, 'पेड्डी' फिल्म को किया रिजेक्ट


राम चरण (Ram Charan) की आगामी फिल्म पेड्डी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किय जा रहा है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में एक और एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना था जो राम की मां बनतीं। मगर उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी।

राम चरण की फिल्म को एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


गेम चेंजर के बाद अभिनेता राम चरण अपनी आगामी फिल्म आरसी 16 यानी पेड्डी (Peddi) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा एक और अभिनेत्री को कास्ट किया जाना था, जो राम की मां भूमिका निभाती थीं। मगर ऐसा हो न सका।


यह अभिनेत्री हैं स्वासविका (Swaswika)। वसंती, कुमी और आरात्तु जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं मलयालम एक्ट्रेस स्वासविका को राम चरण की पेड्डी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

स्वासविका ने ठुकराई राम चरण की भूमिका

स्वासविका ने कई फिल्मों में मां की भूमिका निभाई है, ऐसे में उन्हें काफी समय से इसी तरह के किरदार मिल रहे थे। राम चरण की पेड्डी में भी उन्हें का रोल ही मिला। इस बार उन्होंने मां की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया।






Photo Credit - Instagram

मिड डे के मुताबिक, एक हालिया इंटरव्यू में स्वासविका ने कहा, "मुझे एक के बाद एक मां के रोल मिलते रहे। मुझे सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब मुझे राम चरण की मां का किरदार निभाने के लिए कहा गया। यह पेड्डी के लिए था, जो एक बड़े बजट की तेलुगु फिल्म है। मैंने मना कर दिया।"


7 साल बड़े एक्टर की मां का मिला था रोल

स्वासविका ने आगे बताया कि आखिर क्यों उन्हें राम चरण की मां बनना रास नहीं आया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि अगर मैं यह रोल करती, तो क्या होता, लेकिन इस समय मुझे राम चरण की मां का किरदार निभाने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। इसलिए मैंने मना कर दिया। अगर भविष्य में ऐसा समय आया तो मैं इस पर विचार कर सकती हूं।"




Photo Credit - Instagram

मालूम हो कि स्वासविका 33 साल की हैं और राम चरण 40 साल के। 7 साल के एज गैप की वजह से उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट किया। यह एक्शन थ्रिलर मूवी अगले साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]