Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'भाईजान उदास क्यों हैं?...' एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थडे पार्टी में गुस्से में पहुंचे Salman Khan

'भाईजान उदास क्यों हैं?...' एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थडे पार्टी में गुस्से में पहुंचे Salman Khan

अभिनेता सलमान खान और संगीता बिजलानी के बीच एक समय रिलेशनशिप था। दोनों शादी करने वाले थे। वो रिश्ता तो खत्म हो गया लेकिन दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। बुधवार को मुंबई में अभिनेत्री का जन्मदिन समारोह था जिसमें एक्टर भी पहुंचे थे। हालांकि फोटोग्राफरों के लिए पोज देते समय वे काफी गंभीर दिखे। फैंस को एक्टर की चिंता होने लगी।


सलमान खान को क्यों आया गुस्सा (फोटो-इंस्टाग्राम)

HIGHLIGHTS64 साल की हुईं संगीता बिजलानी
9 जुलाई को था एक्ट्रेस का बर्थडे
सलमान खान की एंट्री ने खींचा ध्यान


 बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी बीती 9 जुलाई को 65 साल की हो गईं। इस दौरान उन्होंने बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें उनके दोस्त और यार सलमान खान भी पहुंचे थे। बाकी सब को कूल था, सल्लू भाई ने एकदम स्वैग में एंट्री ली। लेकिन इस दौरान फैंस ने एक चीज नोटिस की। सलमान खान का चेहरा काफी सीरियस दिखाई दे रहे थे और वो गुस्सा में लग रहे थे।

गुस्से में नजर आए एक्टर

फैंस सोच रहे थे कि सलमान को क्या परेशानी है और कुछ ने यह भी पूछा कि वह इन दिनों हमेशा गंभीर क्यों दिखते हैं? इस दौरान सलमान ने काली टी-शर्ट और जींस में अपना कैज़ुअल अंदाज बरकरार रखा और अपने खास अंदाज़ में, हाथ जेब में डाले हुए एंट्री मारी। इस दौरान पैपराजी के लिए पोज करने के दौरान भी वो मुस्कुराए नहीं। एक्टर ने गार्ड का कान में कुछ फुसफुसाते हुए बोला और अंदर चले गए।


फैंस को हुई एक्टर की चिंता

वीडियो वायरल होते ही, फैंस कमेंट्स में पूछने लगे की भाईजान का मूड ऐसा क्यों है। एक यूजर ने लिखा,"वह हमेशा इतना परेशान और गुस्से में क्यों दिखते हैं?" जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,"हमेशा ऐसा रवैया क्यों रहता है?" तीसरे ने लिखा,"इतनी अकड़ क्यों?"

बच्चे को देखकर बदल गया मूड

हालांकि अपने फेवरेट स्टार को एक्स गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में देखकर उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सलमान ने फैंस और करीबियों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। संगीता व्हाइट कलर की ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अंदर जाकर भाईजान का मूड बदल गया जब उनकी मुलाकात एक छोटे बच्चे से हुई। एक्टर के उस बच्चे के साथ खेलते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। अभिनेता ने रुककर बच्चे और उसके परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

संगीता बिजलानी से करने वाले थे शादी?

बता दें सलमान और संगीता बिजलान सालों पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। बॉलीवुड में अपने शुरुआती दौर में एक टीवी विज्ञापन के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। एक दशक तक डेट करने के बाद इन्होंने अलग होने का फैसला किया। लेकिन फिर शादी कैंसिल हो गई। इंडियन आइडल 15 के एक एपिसोड में, संगीता ने बताया कि उनकी और सलमान की शादी के कार्ड छप रहे थे, लेकिन बाद में शादी रद्द कर दी गई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]