Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Rekha ने सबके सामने जॉनी लीवर के साथ किया बुरा बर्ताव? Viral Video देख चरम पर पहुंचा फैंस का गुस्सा

Rekha ने सबके सामने जॉनी लीवर के साथ किया बुरा बर्ताव? Viral Video देख चरम पर पहुंचा फैंस का गुस्सा

कुछ दिनों पहले रेखा ने मुंबई में अपनी फिल्म उमराव जान के री-रिलीज होने पर स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया। इसी स्क्रीनिंग के दौरान का रेखा और जॉनी लीवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस के बर्ताव ने फैंस को निराश कर दिया है।


जॉनी लीवर के साथ रेखा के बर्ताव ने तोड़ा फैंस का दिल/ फोटो- Instagram


रेखा हिंदी सिनेमा की वह अदाकारा हैं, जिनका डाउन टू अर्थ नेचर लोगों का दिल जीत लेता है। वह एवरग्रीन स्टार होकर न्यू कमर से लेकर इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों को जिस तरह से ट्रीट करती हैं, उससे फैंस काफी हैरान भी होते हैं, लेकिन एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।


हालांकि, अब रेखा का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। जॉनी लीवर के प्रति उनका व्यवहार लोगों की आंखों में बहुत ही खटक रहा है। 'उमराव जान' एक्ट्रेस के इस तरह के बर्ताव पर यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुना रहे हैं।


जॉनी लीवर को देख अचानक बदल गईं रेखा?

अपने जॉली नेचर के लिए मशहूर रेखा की मशहूर कल्ट क्लासिक फिल्म 'उमराव जान' की बीते दिनों मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। 44 साल के बाद ये फिल्म एक बार फिर से थिएटर में 27 जून को रिलीज की गई है। मुंबई में उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग को अटेंड करने के लिए आलिया भट्ट से लेकर आशा भोसले, तब्बू और सिमी ग्रेवाल, अनिल कपूर सहित कई सितारे पहुंचे।

सभी को रेखा न सिर्फ गले मिली, लेकिन उनके साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दीं। इस स्क्रीनिंग को कॉमेडी किंग जॉनी लीवर ने भी अटेंड किया, जिसका वीडियो फिल्मी सेल्फिस करके एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो में रेखा जहां सिमी ग्रेवाल और अनिल कपूर के साथ रेड कारपेट पर मस्ती कर रही हैं, तो वहीं जॉनी लीवर को देख उनके चेहरे के हावभाव बदल गए और एक्ट्रेस थोड़ी सीरियस हो गईं।


जैसे ही फोटो सेशन के दौरान तब्बू पीछे से आईं, रेखा एक बार फिर से चहचहा उठीं। जिस तरह से रेखा ने जॉनी लीवर के साथ रूखा व्यवहार किया वह फैंस को कतई पसंद नहीं आया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने रेखा के स्वाभाव को बताया रूढ़

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस एवरग्रीन स्टार रेखा को जॉनी लीवर के साथ किए गए बर्ताव के लिए बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई फैंस उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आपका ये बर्ताव बहुत ही रूढ़ था"।





Photo Credit- Instagram

दूसरे यूजर ने लिखा, "रेखा जी ने जॉनी लीवर को इस इवेंट में पर्सनली इनवाइट किया है, अगर उन्हें कॉमेडियन को इग्नोर ही करना होता, तो वह उन्हें क्यों बुलाती"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे रेखा जी कभी भी पसंद नहीं थी और उनका ये बर्ताव तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है"।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]